USB kya hai ?

Spread the love

 USB क्या है 


नमस्ते दोस्तों आपको याद है वह जमाना जब नोकिया के फोन के लिए अलग चार्जर , सैमसंग आदि अन्य कंपनियों के लिए अलग-अलग चार्जर तथा चार्जिंग पिन होते थे | घर से बाहर जाने पर यदि चार्जर भूल गएअपने फोन का तो फोन चार्ज करने के लिए बड़ी दिक्कत होती थी |

सन 2000 में इंटेल कंपनी में कार्यरत भारतीय इंजीनियर अजय भट्ट  ने यूनिवर्सल सीरियल बस (USB) का आविष्कार किया | USB के सारे पेटेंट इंटेल कंपनी के पास है |

2007 में USB के नए वर्जन micro USB के आने के बाद सभी कंपनी के फोन में चार्जिंग पिन माइक्रो यूएसबी टाइप की  लगने लगे जिससे किसी भी फोन को किसी अन्य कंपनी के चार्जर से बैटरी चार्ज करने की सुविधा उपलब्ध हो गई 

USB क्या है :- 

USB की फुल फॉर्म Universal Serial Bus यूएसबी की मदद से फोन को चार्जर से , कंप्यूटर से तथा कंप्यूटर को दूसरी कंप्यूटर उपकरण जैसे माउस की-बोर्ड आदि के साथ जोड़ने या कम्युनिकेट कर सकते हैं |

यूएसबी को आसानी से plug-and-play किया जा सकता है तथा DTR बहुत ही ज्यादा है | USB पोर्ट का डेस्कटॉप,  कंप्यूटर , लैपटॉप , टेबलेट , स्मार्ट-फोन आदि में डाटा ट्रांसफर तथा बैटरी चार्ज करने के लिए उपयोग होता है

USB 4.0


USB के प्रकार :

Type -A :- यहां लगभग सभी केबल में होता है जैसे पावर एडेप्टर , की-बोर्ड और माउस की केबल आदि

Type -B :- यह उन डिवाइस में यूज किया जाता है जो कंप्यूटर के साथ कनेक्ट की जाती है जैसे प्रिंटर आदि

Mini USB :- सन 2000 में मिनी यूएसबी आया इसका उपयोग डिजिटल कैमरा , MP3 प्लेयर तथा मोबाइल में किया गया  | डाटा ट्रांसफर रेट 12 एमबी / सेकंड तथा पावर कैपेसिटी 2.5 वोल्ट

Micro USB :- सन 2007 में माइक्रो  USB आया  इसमें डाटा ट्रांसफर  रेट 480 mb/s तथा पावर कैपेसिटी 2.5 वोल्ट है | इसका उपयोग लगभग सभी कंपनियां करती हैं यह मोबाइल तथा दूसरी पोर्टेबल डिवाइस में इस्तेमाल किया जाता है |

Type – C :-  2014 Type – C प्रकार का यूएसबी बाजार में आया | type – c एक रिवर्सिबल केबल है यह टाइप A तथा B की तुलना में कैपेसिटी में बढ़िया है यह कॉफी पतला और छोटा है | यह लैपटॉप , टेबलेट तथा स्मार्ट-फोन में उपयोग किया जाता है इसमें डाटा ट्रांसफर रेट 10 GB / सेकंड है |

USB 3.0 :- यह USB port बहुत तेज है यह एक ही समय में डाटा प्राप्त करने तथा भेजने के लिए दो  मार्ग प्रदान करती हैं इसमें डाटा ट्रांसफर speed  640 मेगाबाइट प्रति सेकंड तक है |

USB 4.0 :- 2019 में USB port 4.0 लांच करने की घोषणा हो चुकी है | इसमें डाटा ट्रांसफर स्पीड 40 गीगाबाइट / सेकंड होगी | यह बहुत सुपर फास्ट USB होगी |

USB OTG Cable ( USB on-The-Go ) :

यह एक बहुत अच्छी USB केबल हैं इससे एक्सटर्नल डिवाइस में स्मार्ट-फोन से फाइल भेज सकते हैं आप जैसे आपके फोटो जो स्मार्ट-फोन में उन्हें यूएसबी ओटीजी के माध्यम से कंप्यूटर में भेज सकते हैं |

USB के लाभ :

१.USB की डाटा ट्रांसफर स्पीड बहुत बढ़िया है|
२.यह बिजली की खपत बहुत कम करती हैं|
३.इसकी साइज बहुत छोटी होती है|
४.यह इस्तेमाल करने में आसान है |
५.यूएसबी में एक्सटर्नल पावर की जरूरत नहीं होती है|


Spread the love

3 thoughts on “USB kya hai ?”

Leave a Reply to Narendra Singh Chouhan Cancel reply