Best 5 Alternative Video conferencing Apps to Zoom App

Spread the love

Zoom App से सुरक्षित वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप

video conffrecing apps
Videoconferencing apps

  नमस्ते दोस्तों आज हम बात करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप Zoom App के वैकल्पिक ऐप  के बारे में | 


लोकडाउन मे जूम ऐप बहुत प्रसिद्ध हो गया है , लोग घरों में अपने रिलेटिव से, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग करने में, प्राइवेट सेक्टर में मीटिंग के लिए , स्कूल में बच्चों की वर्चुअल क्लास आदि कार्यो के लिए जूम ऐप का बहुत उपयोग हुआ |

लेकिन डाटा सिक्योरिटी व सुरक्षा के लिए लिहाज से इसमें कई कमियाँ हैं , जिससे कई देशों की सरकारों और बड़े प्राइवेट घरानों ने जूम ऐप को प्रतिबंधित कर दिया है |

भारत सरकार ने भी Zoom App को प्रतिबंधित कर दिया है तथा जूम ऐप जैसे स्वदेशी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप बनाने के लिए 10000000 रुपए का इनाम रखा है |

इसलिए हम आपके लिए लाए हैं Zoom App की तुलना में 5 सुरक्षित वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप :-

(1) Microsoft Teams App :-

video confrecing Microsoft teams app

यह माइक्रोसोफ्ट कम्पनी का एक बहुत बढिया और सुरक्षित वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप है | एकदम मुफ्त सेवा है तथा Google Play Store पर भी उपलब्ध है |

 
इसमें भी Zoom App की तरह मीटिंग को रिकॉर्ड करना , नोट्स लिखना तथा फाइल शेयर आदि की व्यवस्था है |

(१) सर्वप्रथम Microsoft Teams App को Google Play Store से डाउनलोड करे |

(२) Open पर क्लिक कर Sign up for free पर क्लिक करे |

(३) फिर नई विण्डो open होगी जिसमे आप अपनी Gmail ID डाले तथा Next पर क्लिक करे | अब एक स्क्रिन ऑपन होगी जिसमे तीन ऑप्शन  होंगे –

१. for School
२. for friends & family
३. for work

यदि school management account create कर रहा है तो वह for school पर , 
परिवार व दोस्तो के लिए for family & friends पर , अध्यापक या टीम लीडर for work पर क्लिक करे | 

(४) अब नई स्क्रीन पर Create Account पर alphabets तथा numbers की सहायता से strong password बनाए तथा Next पर क्लिक करें|

(५) Verify email मे आपके Gmail पर एक चार अंक का कोड आया होगा , उसे नीचे Enter code मे लिखे तथा [] next पर क्लिक करें |

(६) अब एक फॉर्म ओपन होगा उसमें अपना नाम , company में टीम का नाम लिखकर set up Teams  पर क्लिक करें | कुछ समय बाद आपका अकाउंट बन जाएगा |

(७) अब आप दोबारा होम पेज पर जाकर sign in पर क्लिक करें तथा जीमेल आईडी डाल कर फिर साइन- इन पर क्लिक करें |

(८) फिर पासवर्ड लिख sign in पर क्लिक करें | आपका अकाउंट ओपन होगा , आपके नाम पर क्लिक करें Next पर क्लिक करें |

(९) अब दूसरे लोगों को टीम में जोड़ने के लिए invite others पर क्लिक करें , not now पर क्लिक करें |
साइन इन करने पर स्क्रीन ओपन होगी जिसका इंटरफेस इस प्रकार है :-


सबसे ऊपर का चिन्ह है , जिस पर क्लिक कर आप अपना प्रोफाइल , स्टेटस आदि अपडेट कर सकते हैं | नोटिफिकेशन बेल को ON / OFF कर सकते हैं |


Setting के ऑप्शन से एप की सेटिंग, डार्क मोड , डाटा स्टोरेज आदि परिवर्तित कर सकते हैं |
नीचे की ओर 5 ऑप्शन दिखेंगे :-

(१) Activity :- मीटिंग मे मेम्बर जो भी कार्य करेंगे जैसे फाइल्स शेयर करना , वीडियो शेयर करना आदि की जानकारी Activity के ऑप्शन में दिखेगी |

(२) Chat :- मीटिंग के दौरान  मेंबर एक दूसरे से चैट कर सकते हैं सब्जेक्ट से संबंधित कोई प्रश्न है तो चैट के ऑप्शन के द्वारा पूछ सकते हैं |

(३)Teams :- Teams option मे आपकी Team का नाम होगा |    पर क्लिक कर आप टीम के मेम्बर को मैनेज कर सकते है , टैग दे सकते है और टीम मे परिवर्तन भी कर सकते है |

(४) Calls :- calls के ऑप्शन पर क्लिक कर आप टीम मेंबर से उनका जीमेल आईडी डाल कर उनके साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर सकते हैं |

(५) Files :- files के ऑप्शन द्वारा आप अपने document , onedrive cloud storage में स्टोर कर सकते हैं जिन्हे आप मीटिंग में उपयोग कर सकते हैं | 

इस प्रकार आप माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग , स्टूडेंट की क्लाश तथा प्राइवेट मीटिंग आदि कार्य कर सकते हैं |


और यह  भी  पढ़े :   # Phone memory storage ko kaise badhaye?

 

(2) Google Meet App :-

videoconfrecing app

गुगल दुनिया की बड़ी-बड़ी कम्पनियो में से एक है | गूगल कंपनी का वीडियो-कॉन्फ्रेसिंग ऐप है ” Google meet ” .
पहले केवल वे ही लोग यूज़ कर सकते थे जिनके पास G-Suite अकाउंट होता था | यह एक प्रीमियम एप था तथा इसका उपयोग करने के लिए भुगतान करना होता था |

अभी पूरी दुनिया lockdown में है तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप की डिमांड बढ़ गई है , इसलिए गूगल ने भी अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Google Meet को भी उपयोग करने के लिए फ्री कर दिया है |

 

इसके लिए केवल आपका gmail पर अकाउंट होना चाहिए यह IOS व एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध है | इसमें एक साथ 100 लोग जुड़ सकते हैं |

(1) Google Meet का उपयोग करने के लिए आप प्ले स्टोर से Google meet ऐप डाउनलोड करें |

(2) एप आइकंन पर क्लिक कर उसमे Gmail account की जानकारी भरे |

(3) फिर आपको एक इंटरफ़ेस दिखेगा वहां आपको कैमरा वह माइक का आइकन दिखेगा , उन पर आप क्लिक कर आपके वीडियो व ऑडियो को चेक कर सकते हैं |

(4) अब यदि आप मीटिंग ऑर्गेनाइज कर रहे हैं तो मीटिंग को एक शीर्षक दें तथा आप + बटन पर क्लिक कर मीटिंग में शामिल होने वाले लोगों को मीटिंग कोड (password) के साथ संदेश भेजेंगे |

(5) यदि आप मीटिंग में शामिल होना चाहते हैं तो आप होस्ट द्वारा भेजे गए पासवर्ड को joining meeting पर क्लिक कर उसमें लिखे तथा मीटिंग में भाग लेवें |

(6) सभी प्रतिभागियों के पास जीमेल खाता होना चाहिए

(3) Jio Meet App :-

Jio Meet

भारतीय कम्पनी रिलायंस ने भी Jio Meet के नाम से एक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप की घोषणा की है जो जल्दी ही iOS व एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के साथ-साथ ब्राउज़र पर भी उपलब्ध होगा | 



इसमें HD क्वालिटी की सुविधा होगी जिससे जहा नेटवर्क की परेशानी है वहा भी आसानी से वीडियो कालिंग हो सकेगी | अभी 5 लोग एक साथ मीटिंग कर सकते हैं तथा भविष्य में यह संख्या बढ़ाएंगे | 

Jio Meet में भी आप Zoom App की तरह वीडियो तथा ऑडियो दोनों को रिकॉर्ड कर सकते हैं | इसमें एक पासवर्ड के माध्यम से आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए मेंबर को ज्वाइन करा सकते हैं |

(4) Cisco Webex :-

Cisco Webex एक वीडियो कॉन्फ्रेंस ऐप है एवं मुख्यतः व्यवसायिक रूप मे उपयोग होता है | 





अभी लोकडाउन के समय सिस्को वेबैक्स ने फ्रीमियम की सुविधा उपलब्ध कराई है इसमें एक साथ 100 लोग जुड़ सकते हैं |
यह Google Play Store  पर उपलब्ध है | एक मीटिंग वैसे ही ऑर्गेनाइज कर सकते हैं जैसे Zoom App में करते हैं | 

 

(5) Skype :- 

स्काइप ऐप

Skype पर भी आप मीटिंग ऑर्गेनाइज कर सकते हैं, ऐप में एक साथ 25 व्यक्ति वीडियो-कॉन्फ्रेसिंग कर सकते हैं | 




यह एकदम मुफ्त है इसमें भी आप अपनी फाइल व डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते हैं , कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं स्काइप ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है |



       इस प्रकार Zoom App अधिक जगह प्रतिबंधित होने के कारण आप इन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप की मदद से मीटिंग ऑर्गेनाइज कर सकते हैं |
 

laptop


Spread the love

13 thoughts on “Best 5 Alternative Video conferencing Apps to Zoom App”

Leave a Reply to Sosalmediahelp Cancel reply