Jan aadhar card yojana

Spread the love

 जन आधार कार्ड योजना

Bhamasha
Image source Google


      नमस्ते दोस्तों आज हम जानेंगे जन आधार कार्ड योजना क्या है, जन आधार कार्ड योजना राजस्थान सरकार द्वारा  December 2019 में शुरू की गई है |जन आधार कार्ड योजना में भामाशाह कार्ड की जगह एक 10 अंकों युक्त आइडेंटी कार्ड जन आधार कार्ड बनाया गया है

इसमें भी भामाशाह कार्ड की तरह घर की मुखिया 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की घर की महिला सदस्य होगी यह सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा|
(1) जनआधार कार्ड का उद्देश्य :-
जन आधार कार्ड का उद्देश्य “एक कार्ड, एक नंबर, एक पहचान” प्रदान करना है| प्रत्येक परिवार को जिसमें वह सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी बिचौलिए के आसानी से प्राप्त कर सकें |

राजस्थानवासियों को जन कल्याण योजनाओं का लाभ उनके घर के नज़दीक उपयुक्त कराना,
योजनाओं के लिए पात्रता का निर्धारण करना,तकनीकी इलेक्ट्रॉनिक ढांचे के माध्यम से ज़रूरतमंद लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना तथा भ्रष्टाचार को रोकना |

राजस्थानवासियों का  जनसांख्यिकीय तथा सामाजिक आर्थिक सूचनाओं का डाटा बैंक तैयार करना जिससे उनका अध्ययन कर राज्य के निवासियों को अधिक से अधिक लाभ हो ऐसी योजनाओं का निर्माण करना

राज्य के किसानों को सरकारी सब्सिडी, उपज का मूल्य, फसल बीमा, स्वास्थ्य, ऋण आदि का लाभ सुलभता से दिलाना| भविष्य में राज्य की 1 हजार या उससे अधिक जनसंख्या वाले गाँवों में जनआधार कार्ड के माध्यम से एक बैंकिंग संवाददाता (बी सी )की व्यवस्था करना 

जिससे गांव में नकद जमा और निकासी की सुविधा आधारसमर्थ भुगतान की सुविधाओं की व्यवस्था करना है ,ताकि पात्र परिवार सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें बिना शहर जाए
(2) योजना का क्रियान्वयन :-
राज्य स्तर पर राजस्थान जनआधार योजना का प्रशासनिक विभाग, आयोजन विभाग होगा तथा निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग बजट नियंत्रण एवं प्रभारी अधिकारी होंगे तथा क्रियान्वयन एजेंसी राज राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड, जयपुर होगी |

 जिला स्तर पर = कलेक्टर
 ब्लॉक स्तर पर = उपखंड अधिकारी
 (3) जनआधार कार्ड का वितरण :-
 जो परिवार पहले से पंजीकृत हैं या जिनके पास भामाशाह कार्ड था उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से एसएमएस या वॉइस कॉल के माध्यम से 10 अंकों का जनआधार संख्या को प्रेषित किया जाएगा |

इस संख्या के आधार पर निकटवर्ती मित्र या अटल सेवा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड या पहचान पत्र देकर प्राप्त कर सकते हैं | जो परिवार पंजीकृत नहीं हैं या नए हैं उन्हें नज़दीकी मित्र या स्वयं द्वारा जनआधार पोर्टल पर फॉर्म भरे तथा माँगे गए दस्तावेज़ अपलोड करें |

दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद 10 अंकों का जनआधार संख्या दी जाएगी तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सूचना भेज दी जाएगी | जनआधार कार्ड प्रिंट होने के बाद संबंधित नगरपालिका /पंचायत समिति / मित्र को वितरण के लिए भेज दिए जाएंगे यह  निशुल्क होगा |

इसे जनआधार पोर्टल, एसएसओ आईडी(Single sign on ID) के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं | जनआधार कार्ड में यदि कोई त्रुटि रह गई है तो उसे मित्र से संशोधन करा सकते हैं |
(4) राजस्थान जनआधार योजना के तहत सम्मिलित पंजीयन :-
(1) जन्ममृत्यु पंजीयन
(2) विवाह पंजीयन
(3) आधार पंजीयन
(5) जनआधार कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :
(1) सभी सदस्यों के पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
(2) आधार कार्ड (किन्हीं दो सदस्यों के अनिवार्य)
(3) बैंक पासबुक (मुखिया का अनिवार्य )
(4) मोबाइल नंबर (मुखिया का अनिवार्य)
(6) आय प्रमाण पत्र

Jan aadhar card Helpline Number : 1800 180 6127

जन आधार कार्ड के लिए  ऑनलाइन  आवेदन फॉर्म

(सर्वप्रथम मित्र के डेसबोर्ड में यूटिलिटी(Utility) पर क्लिक करें|

() सर्च बॉक्स में Jan Aadhar enrollment and sleding service लिखकर क्लिक करें|

() पोर्टल में new family enrollment पर क्लिक करें | जन आधार कार्ड का फॉर्म ओपन होगा इसमें मुखिया की व्यक्तिगत जानकारी, आधार नंबर ,पता, मोबाइल नंबर सहित जानकारी भरे तथा फोटो अपलोड करें |

() बैंक अकाउंट, राशन कार्ड की जानकारी भरे तथा यह संपूर्ण जानकारी अंग्रेजी हिंदी दोनों में भरे

(सदस्य जोड़ें बटन पर क्लिक करें |

इस प्रकार सभी सदस्य जोड़ें तथा सभी सदस्यों के दस्तावेज़ जैसे बैंक अकाउंट राशन कार्ड डेट ऑफ बर्थ सर्टिफ़िकेट आदि को अपलोड करें | वेरीफिकेशन पर भेजें उसमें हां / Yes पर क्लिक करें और अब प्रिंट निकाले |

25से 30 दिन में जन आधार कार्ड बनकर जाएगा| गूगल प्ले स्टोर परजन आधारनाम से उपलब्ध ऐप से भी जन आधार नंबर तथा कार्ड प्राप्त कर सकते हैं

rajasthan Jan aadhar card Scheme
Jan aadhar card (Image Credit: Google.com)

        इस प्रकार हमने सीखा कि जन आधार कार्ड के क्या लाभ हैं तथा इसे किस प्रकार बना सकते हैं |

आधार कार्ड स्कैम से बैंक बैलेंस 0 होने से बचाएं।


Spread the love

4 thoughts on “Jan aadhar card yojana”

Leave a Comment