WhatsApp Pay kya hai?

Spread the love

 व्हाट्सएप से पेमेंट कैसे करें ?

व्हाट्सएप से पेमेंट कैसे करें ?
WhatsApp Pay

       नमस्ते दोस्तों अब आप बहुत जल्द अपने नजदीकी किरणा स्टोर को व्हाट्सएप से पेमेंट कर सकेंगे अपने परिजनों को व्हाट्सएप पर पेमेंट भेज सकेंगे |

जी हां दोस्तों अब यह सुविधा बहुत जल्द आने वाली है मार्क जकरबर्ग ने 15 जून 2020 को ऑफीशियली व्हाट्सएप की सुविधा ब्राजील में लांच कर दी है |

WhatsApp Payment
WhatsApp payment ( Image Credit: WhatsApp blog )



ब्राजील के लोग  से स्थानीय व्यवसाय से खरीदारी कर सकते हैं लोग अपने परिवार के सदस्यों को व्हाट्सएप से फंड भेज सकते हैं|

कंपनी ने पेमेंट ट्रांजैक्शन में सिक्योरिटी का खास ध्यान रखा है लेन-देन के लिए 6 अंको के कोड का उपयोग करना होगा या फिंगरप्रिंट की आवश्यकता होगी तभी ट्रांजैक्शन कंप्लीट होगा |

फंड भेजना या व्हाट्सएप पर खरीदारी करना जनता के लिए मुफ्त है | व्यवसायियों के लिए प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना होगा |

अभी यह सुविधा ब्राजील में प्रारंभ हुई है बहुत जल्द भारत सहित पूरी दुनिया में कंपनी की प्रारंभ करने की योजना है |

व्हाट्सएप से 8 लोग ग्रुप वीडियो कॉल कर सकेंगे 

WhatsApp vediocalling ( Image Credit: WhatsApp blog )


इस समय पूरी दुनिया लॉकडाउन है लोग घरों से बहुत कम ही निकलते हैं लोग एक दूसरे से वीडियो कॉल करके हालचाल पूछते हैं |

और यह भी पढ़े : 
व्हाट्सएप पर डीपी कैसे लगाएं


व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग में पहले 4 लोग जुड़ सकते थे लोगों की सुविधा के लिए अब एक साथ आठ लोग  जुड़ सकते हैं व्हाट्सएप ने संख्या दोगुनी कर दी है |

यह सुविधा आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध है, दूसरी वीडियो कॉलिंग ऐप की तुलना में दुनिया भर में व्हाट्सएप उपयोगकर्ता ज्यादा है |

8 लोगों को एक साथ जोड़ने की सुविधा से अधिकतम लोग वीडियोकॉलिंग के लिए अब व्हाट्सएप का ही उपयोग करेंगे |

दोस्तों इस समय लॉकडाउन तथा नेगेटिव इनवायरमेंट में अपने परिचितों व शुभचिंतकों से व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग से जुड़े रहिए उनसे बात करते रहिए |
 धन्यवाद!


Spread the love

2 thoughts on “WhatsApp Pay kya hai?”

Leave a Comment