kcc-loan

Spread the love

KCC  लोन  क्या  है?

 (Image Credit: Google.com)

 किसान क्रेडिट कार्ड :- किसान क्रेडिट कार्ड किसानों की फसल का बीमा खेती के कार्यों के लिए  राशि की आवश्यकता आदि के लिए भारतीय बैंकों द्वारा 1998 में किसानों को कर्ज देने के लिए इस योजना को आरंभ किया गया | 

इस योजना में किसान की जमीन के आधार पर उसे लोन दिया जाता है , केसीसी के द्वारा फसल का बीमा हो जाता है जिससे प्राकृतिक आपदा में फसल खराब होने पर किसानों को मुआवजा दिया जाता है |

 केसीसी लोन :

 इस योजना में 50000 से रुपये300000 तक का किसानों को लोन दिया जाता है कर्ज की ब्याज दर 7% सालाना होती हैं 1 वर्ष के अंदर कर चुकाने पर ब्याज दर में 3% की छूट मिलती है |

 किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लाभ :

 १. खेती के कार्यों के लिए साहूकारों से उच्च स्तर पर धन उधार लेने से मुक्तिं |

२. फसलों का बीमा तथा किसान का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा |

३. किसान क्रेडिट कार्ड के उपयोग से खाद , बीज और कीटनाशक खरीद सकते हैं|

४. किसान क्रेडिट कार्ड एक बहुत सरल प्रक्रिया है |

और यह भी पढ़े :

 किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन :

माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम – किसान योजना के तहत जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन करा रखा है तथा जिनके खातों मे रुपये 2000 की किस्त आई है, 

उन किसानों को सीधा केसीसी योजना से जोड़ दिया है | उनका किसान क्रेडिट कार्ड जिस बैंक में रुपये 2000 किस्त जमा हुई है उस बैंक से बनेगा बिना किसी परेशानी |

 दस्तावेज :

१.एप्लीकेशन फॉर्म
२. आइडेंटी प्रूफ तथा एड्रेस प्रूफ
३. खेत की खतौनी की रिपोर्ट

उपरोक्त दस्तावेजों की प्रतिलिपि सहित एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर बैंक में जमा कराए |

किसानों की आवश्यकता को देखते हुए केसीसी योजना बहुत बढ़िया है | प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा इस योजना को अधिकतम किसानों तक पहुंचाने के लिए इसकी प्रक्रिया को सरल किया गया है |


Spread the love

Leave a Comment