नमस्ते दोस्तों, आज हम सीखेंगे की व्हाट्सएप स्टेटस को गैलरी में सेव कैसे करें 21वीं सदी टेक्नोलॉजी की है, आज 2020में मोबाइल एक आम जरूरत हो गई है व्हाट्सएप लगभग सब के मोबाइल में होता है|
व्हाट्सएप ने मैसेज, वीडियो और डॉक्यूमेंट आदि अपने दोस्तों तथा परिजनों में शेयर करना बहुत आसान कर दिया है| हम सभी व्हाट्सएप में स्टेटस लगाते हैं| व्हाट्सएप स्टेटस कैसे लगाते हैं यह हमने हमारी दूसरी पोस्ट जिसका लिंक नीचे दे रखा है, उसमें अच्छे से बता रखा
व्हाट्सएप ने मैसेज, वीडियो और डॉक्यूमेंट आदि अपने दोस्तों तथा परिजनों में शेयर करना बहुत आसान कर दिया है| हम सभी व्हाट्सएप में स्टेटस लगाते हैं| व्हाट्सएप स्टेटस कैसे लगाते हैं यह हमने हमारी दूसरी पोस्ट जिसका लिंक नीचे दे रखा है, उसमें अच्छे से बता रखा
व्हाट्सएप स्टेटस आपकी प्रोफाइल पर 24 घंटे रहता है और उसके बाद स्वतः हट जाता है, यदि हमें हमारे किसी दोस्त का व्हाट्सएप स्टेटस पसंद आ जाता है और हम उसे अपने परिजनों में शेयर करना चाहते हैं तो नहीं हो पाता क्योंकि वह सेव( रक्षित ) नहीं होता है,
इसलिए हम आज सीखेंगे की व्हाट्सएप स्टेटस को गैलरी में save( रक्षित ) कैसे करें बिना किसी बाहरी ऐप या टुल की सहायता के |
इसलिए हम आज सीखेंगे की व्हाट्सएप स्टेटस को गैलरी में save( रक्षित ) कैसे करें बिना किसी बाहरी ऐप या टुल की सहायता के
whatsapp-status (Image Credit: Google.com) |
1. सर्वप्रथम अपना व्हाट्सएप ऐप ओपन करें|
2. स्टेटस पर क्लिक करें तथा जो आपको स्टेटस पसंद है उसे पूरा देखें|
3. आप अपने मोबाइल में फाइल मैनेजर को ओपन करें ,File Manager के सर्च बार में whatsappलिखकर सर्च करें |
फाइल मैनेजर के व्हाट्सएप फोल्डर में mediaनाम का फाइल मिलेगा, उसे ओपन करें यहां आपको स्टेटस का फोल्डर मिलेगा यदि यहां नहीं है तो आप मीनू बार पर क्लिक करें यहां आपको show hidden Fileका ऑप्शन मिल जाएगा|
आप इसे ऑन कर दीजिए अब आपको स्टेटस का ऑप्शन मिल जाएगा, यहां पर वह वीडियो या ऑडियो जो आपको सेव करना है मिल जाएगा, इस मीडिया फाइल को किसी अन्य फोल्डर में सेव कर दें इसके लिए उसे वहां से cut कर नए फोल्डर में सेव करें, अब यह स्टेटस आप किसी को भी भेज सकते हैं|
आप इसे ऑन कर दीजिए अब आपको स्टेटस का ऑप्शन मिल जाएगा, यहां पर वह वीडियो या ऑडियो जो आपको सेव करना है मिल जाएगा, इस मीडिया फाइल को किसी अन्य फोल्डर में सेव कर दें इसके लिए उसे वहां से cut कर नए फोल्डर में सेव करें, अब यह स्टेटस आप किसी को भी भेज सकते हैं|
व्हाट्सएप ग्रुप कैसे बनाएं
व्हाट्सएप स्टेटस लगाना तथा सेव करना सीख लिया है हमने ,अब सीखेंगे व्हाट्सएप ग्रुप कैसे बनाएं
बहुत सारे लोगों के बहुत बड़ी संख्या वाले व्हाट्सएप ग्रुप होते हैं व्हाट्सएप ग्रुप का फायदा यह है कि किसी सूचना या मीडिया फाइल को बहुत सारे लोगों को एक क्लिक में भी सकते हैं
वह सूचना ग्रुप के सभी दोस्तों के पास चली जाती है इससे आपका समय तथा उर्जा दोनों बचती है व्हाट्सएप ग्रुप कई टाइप के हो सकते हैं जैसे परिवार के सदस्यों का ग्रुप जिसमें ग्रीटिंग कार्ड वगैरह शेयर कर सकते हैं सहपाठियों का ग्रुप जिस में भी अपनी पढ़ाई से संबंधित नोट्स आदि शेयर कर सकते हैं कर्मचारियों का व्हाट्सएप ग्रुप इसमें कंपनी के रूल्स रेगुलेशन नई सूचना शिफ्ट शेड्यूल आदि के बारे में व्हाट्सएप कर सकते हैं|
वह सूचना ग्रुप के सभी दोस्तों के पास चली जाती है इससे आपका समय तथा उर्जा दोनों बचती है व्हाट्सएप ग्रुप कई टाइप के हो सकते हैं जैसे परिवार के सदस्यों का ग्रुप जिसमें ग्रीटिंग कार्ड वगैरह शेयर कर सकते हैं सहपाठियों का ग्रुप जिस में भी अपनी पढ़ाई से संबंधित नोट्स आदि शेयर कर सकते हैं कर्मचारियों का व्हाट्सएप ग्रुप इसमें कंपनी के रूल्स रेगुलेशन नई सूचना शिफ्ट शेड्यूल आदि के बारे में व्हाट्सएप कर सकते हैं|
(Image Credit: Google.com) |
Related:
व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए
1. सर्वप्रथम अपने मोबाइल में व्हाट्सएप एप ओपन करें तथा मीनू बाहर पर क्लिक करें|
2. एक नया पॉप अप ओपन होगा जिसमें न्यू ग्रुप लिखा है पर क्लिक करें अब मेंबर को Add (जोड़ने) करने का ऑप्शन मिलेगा, यहां व्हाट्सएप लिस्ट में से उनको select उनको सिलेक्ट करें जिन को ग्रुप में ऐड करना है, अब ग्रीन बटन पर क्लिक करें|
3. एक नई विंडो ओपन होगी उसमें ग्रुप की जानकारी जैसे ग्रुप का नाम, ग्रुप का आइकन सिलेक्ट करें तथा ग्रीन बटन पर क्लिक करें| आपका व्हाट्सएप ग्रुप बन गया, अब आप अपने ग्रुप के मेंबर के साथ चैटिंग कर सकते हैं|
4. नए लोगों को Add करने के लिए Group info पर क्लिक करें, विंडो में ग्रुप का नाम तथा नए सदस्यों के लिए Add बटन होगा वहां क्लिक कर नए सदस्य जुड़ सकते हैं|
Search the Web:-
व्हाट्सएप के नये संशोधन में “ सर्च द वेब ” नाम का एक नया फिचर जोड़ा है | हमारे व्हाट्सएप पर बहुत सारे मैसेज आते हैं तथा हम भी उन्हें फॉरवर्ड कर देते हैं, जिससे अनजाने में Fake News को हमारे द्वारा भी शेयर किया जाता है |
अब व्हाट्सएप के पर ” सर्च द वेब ” पिक्चर के द्वारा आप चेक कर सकते हैं कि हमारे पास आया मैसेज सही है या फेक है | यदि फेक होगा तो आप उस मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करेंगे तथा फेक न्यूज़ को viral होने से रोक सकते हैं |