JAN AADHAR CARD
नमस्ते दोस्तों आज हम आपको जन आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा आप अपने जन आधार कार्ड बनवाने के लिए आ रही दुविधा को दूर कर पाएंगे। Jan aadhar card helpline number 1800-180-6127
जन आधार कार्यालय फोन नंबर 0141-2921336
Jan aadhar card number mobile par kaise prapt kare ?
अब आप अपनी जन-आधार पहचान संख्या अपने मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
जन-आधार संख्या को अपनी जन-आधार नामांकन संख्या या आधार कार्ड संख्या के द्वारा प्राप्त कर सकता हैं।
इसके लिए आपको अपने मोबाइल नम्बर से 7065051222 पर SMS करना होगा।
निम्नलिखित में से किसी एक प्रारूप का उपयोग करें : –
• JAN<space>JID<space><15 अंकीय जन आधार नामांकन संख्या>
• JAN<space>JID<space><12 अंकीय आधार संख्या >
• JAN<space>JID<space><10 अंकीय मोबाइल नंबर>
जन-आधार संख्या सरकारी मोबाइल एप और SSO ID लॉग-इन करके Profile के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है।