व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज कैसे देखें

Spread the love

Table of Contents

व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज कैसे देखें

             नमस्ते दोस्तों आज स्मार्टफोन का जमाना है हर तरह की जानकारी तथा सेवा एक क्लिक पर हाजिर है चाहे वह खाने का ऑर्डर देना हो होटल में रूम बुक कराना हो या उबर या ओला की कैब मंगानी हो सभी व्यक्तियों के स्मार्ट फोन में व्हाट्सएप तो होता ही है और  व्हाट्सएप के बिना आजकल स्मार्टफोन का कोई मतलब ही नहीं है व्हाट्सएप से हम फोटोमैसेज डॉक्यूमेंट और वीडियो भेज सकते हैं|

कभीकभी आपने देखा होगा कि आपके किसी दोस्त ने आपको मैसेज भेजा था तुरंत डिलीट कर दिया जब आप अपना व्हाट्सएप चेक करते हैं तो उसमें मैसेज डिलीट दिखाता है तो आप सोचने लगते हैं थी क्या ऐसा क्या मैसेज था या डिलीट क्यों किया,लेकिन चाहकर भी कभी पता नहीं कर सकते आज हम आपकी इस परेशानी को पाए ढूंढ कर लाए हैं

गूगल प्ले स्टोर पर हमने ऐसे दो ऐप को ढूंढा है जो आपकी सहायता कर सकते हैं एक Notisave  दूसरा है  WAMR 

Notisave :- यह  एक छोटी सी एप्लीकेशन है गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर, ऐप में अलाऊ के ऊपर क्लिक करें, यह हमारे फोन में इंस्टॉल सभी ऐप के नोटिफिकेशन बताता है|यहां पर केवल एप सेटिंग में व्हाट्सएप को क्लिक करेंगे ताकि केवल व्हाट्सएप के नोटिफिकेशन प्राप्त हो|

ऐप में नोटिफिकेशन ऑन करें यदि आपके मित्र ने आपको मैसेज भेज दिया है और अपने फोन से उसे डिलीट कर दिया है तो इस ऐप की नोटिफिकेशन में वह मैसेज डिलीट नहीं होगा, आप उसे पढ़ सकते हैं|

WAMR :- यह ऐप भी इसी तरह वॉचमैन की तरह कार्य करता है |
आपको जो सही लगे दोनों में से उसे यूज करें

Related:


व्हाट्सएप पर खुद का इमोजी या कार्टून कैसे बनाएं :- आप अपने व्हाट्सएप कीबोर्ड में गूगल कीबोर्ड का उपयोग करें गूगल कीबोर्ड में अपना फोटो लेकर खुद का कार्टून बना सकते हैं|

(Image Credit: Google.com)

व्हाट्सएप प्राइवेसी टूलफिंगरप्रिंट :- आज के समय खुद की निजता बचाए रखना बड़ा काम है,हमें सुनने को मिलता है कि फलाने ऐप से लोगों का डाटा हेकर ने चोरी कर लिए, किसी के पर्सनल फोटो  जो उसने अपने मित्र को भेजे थे 

उन्हें किसी ने शेयर कर दिए या आपके फोन से आपका व्हाट्सएप स्टेटस,मित्रों की जानकारी, प्राइवेट मेंसेज जो आप अपने फैमिली मेंबर से, अपने दोस्तों से छुपा कर रखना चाहते हो| जो किसी ने आपका व्हाट्सएप चेक कर देख लिए जिससे आपकी निजता का हनन हुआ|

(Image Credit: Google.com)

(Image Credit: Google.com)
          लेकिन हम आपको व्हाट्सएप पर नये फीचर के बारे में बताते हैं| आप अपने व्हाट्सएप ऐप को अपडेट करें| व्हाट्सएप सेटिंग में जाकर प्राइवेसी पर क्लिक करें प्राइवेसी में सबसे नीचे फिंगरप्रिंट लॉक ऑन करें 

तथा अपना फिंगरप्रिंट स्कैन करें अब आपका व्हाट्सएप के फिंगर के प्रिंट से ही ओपन होगा अब आपको अपने व्हाट्सएप की प्राइवेसी का हनन होने का डर नहीं होगा|

व्हाट्सएप पर हिंदी भाषा कीबोर्ड कैसे लगाएं:-

सभी लोग स्मार्टफोन रखते हैं चाय भी पढ़े लिखे हो या अनपढ़ टेक्नोलॉजी भेदभाव नहीं करती है पहले अनपढ़ लोग किसी पढ़ेलिखे से खत लिखाते थे या अपने परिचित के यहां से आए खत को पढ़ा कर समाचार सुनते थे लेकिन आज के समय मोबाइल ने दुनिया की सोच को बदल दिया है व्हाट्सएप के आने के बाद सब कुछ बदल गया है पहले व्हाट्सएप में अंग्रेजी भाषा थी लेकिन अभी हिंदी का विकल्प भी है|

whatsapp Hindikeyboard
(Image Credit: Google.com)

         व्हाट्सएप ऐप में व्हाट्सएप के कीबोर्ड में जाकर सबसे बड़े बटन जिसे स्पेसबार बटन कहते हैं, पर क्लिक कर थोड़ी देर कुछ समय दबाकर रखें आपके सामने छोटी स्क्रीन ओपन होगी उसमें हिंदी कीबोर्ड तथा गूगल वॉइस का भी विकल्प है आप यदि हिंदी में
लिखना चाहते हैं तो हिंदी कीबोर्ड पर क्लिक करें तथा यदि आप बोलकर लिखना चाहते हैं तो गूगल वॉइस टाइपिंग पर क्लिक करें आपके सामने एक माइक दिखेगा जैसेजैसे आप बोलेंगे कीबोर्ड टाइप करता जाएगा|फिर आप रिकॉर्ड मैसेज को अपने मित्रों को भेज सकते हैं|


Spread the love

Leave a Comment