WhatsApp per account kaise banaye

Spread the love

व्हाट्सएप पर अकाउंट कैसे बनाएं

व्हाट्सएप पर invite कैसे करें
(Image Credit: Google.com)

1.व्हाट्सएप डाउनलोड करें |
2.एग्री और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें 
3. पॉप अप में आए कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें|
4.आपके फोटो, मीडिया, कांटेक्ट और फाइल व्हाट्सएप एक्सेस कर सके  इसलिए  व्हाट्सएप को आज्ञा देने के लिए अलाऊ बटन पर क्लिक करें|
(Image Credit: Google.com)

5.अब अपने मोबाइल नंबर लिखें तथा ओके पर क्लिक कर कंफर्म करें|
6.अपने मोबाइल पर मोबाइल नंबर पर आए वेरीफिकेशन कोड को व्हाट्सएप ऐप में लिखें तथा नेक्स्ट पर क्लिक करें|
 इस प्रकार इन सब चरणों को पूर्ण कर आपका व्हाट्सएप अकाउंट तैयार हो जाएगा तथा अब आप अपने परिचितों को फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट व्हाट्सएप का उपयोग कर भेज सकते हैं|
व्हाट्सएपपरमित्रोंकोकैसेआमंत्रितकरें
व्हाट्सएप पर मित्रों को कैसे आमंत्रित करें                 व्हाट्सएप हमारे कांटेक्ट बुक से संपर्क कर उसका अध्ययन करता है इनके पास पहले से व्हाट्सएप खाता है उन्हें तुरंत चैट करने की इजाजत देता है यदि कुछ हमारे कुछ मित्रों तथा परिजनों के पास व्हाट्सएप की सुविधा नहीं है तो हम उन्हें इनवाइट कर सकते हैतथा व्हाट्सएप का लिंक अपने अकाउंट से भेज सकते हैं|

व्हाट्सएप पर मित्रों को कैसे आमंत्रित करें
WhatsApp
 व्हाट्सएप में सेटिंग में प्रोफाइल में जाकर हम अपने मित्रों और परिजनों को न्योता निमंत्रण भेज सकते हैं|
1.स्क्रीन के नीचे दाएं और ग्रीन चैट सर्कल पर क्लिक करे|
2.संपर्क सूची के नीचे स्क्रॉल करें और मित्रों को आमंत्रित करें पर क्लिक करें, आमंत्रण के कई माध्यम है जैसे टेलीग्राम, जीमेल, ईमेल और मैसेजिंग आप जिस माध्यम से आमंत्रित करें उस पर क्लिक करें|
Related :

#Whatsapp status ko galary me kaise save kare

#Whatsapp per Delete Massage Kaise dekhe



Spread the love

Leave a Comment