ओबीसी सर्टिफिकेट कैसे बनाएं
E-mitra (Image Credit: Google.com) |
नमस्ते दोस्तों आज हम जानेंगे कि ओबीसी जातिप्रमाण पत्र कैसे बनाते हैं | जाति प्रमाण पत्र की राजकीय कार्य के लिए बहुत जरूरत पड़ती है जैसे:- सरकारी नौकरी में, किसी भी प्रकार की राजकीय सहायता लेने के लिए आदि |
ओबीसी आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
(1)राशन कार्ड जिसमें आपका नाम हो
(2)आधार कार्ड
(3)स्कूल की अंक तालिका
(4)voter ID card/मूल निवास प्रमाण पत्र
(5)आय प्रमाण पत्र
(6)पासपोर्ट साइज फोटो
(7)दो उत्तरदाई व्यक्तियोंसे सत्यापित भरा हुआ आवेदन पत्र
आवेदन पत्र : obc certificate pdf
आवेदन पत्र को अच्छे से सावधानी पूर्वक पढ़ कर उसमें पूछी गई जानकारी जैसे:-
(1)अपना नाम,पिता का नाम, राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित पासपोर्ट साइज फोटो, पूर्ण पता आदि भरें
(2)माता-पिता या पति की व्यावसायिक स्थिति व आय का विवरण:- यदि सरकारी कर्मचारी है तो कॉलम भरे नहीं तो आप अपनी आय लिख सकते हैं
(3) प्रमाण पत्र:-दो राजपत्रित सरकारी अधिकारियों से गवाही प्रमाण पत्र फॉर्म भरवाने है
(5)शपथ पत्र यदि आप 18 वर्ष से छोटे हैं तो आपके माताजी / पिताजी के नाम का शपथ पत्र तथा यदि आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है तो आपके खुद के नाम का शपथ पत्र देना है| शपथ पत्र पर सरकारी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करावे|
यह सारी प्रक्रिया पूर्ण होने पर आवेदन पत्र, दस्तावेज़,आय प्रमाण पत्र को स्कैन करके पीडीएफ (pdf) फाइल बनानी है तथा पासपोर्ट साइज फोटो को स्कैन करके जेपीजी (jpg) फाइल बनानी है|
और यह भी पढ़े : वीडियोकॉन d2h बॉक्स से जुड़ी जानकारियाँ
और यह भी पढ़े : वीडियोकॉन d2h बॉक्स से जुड़ी जानकारियाँ
ओबीसी सर्टिफिकेट के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपके पास SSO ID होनी चाहिए:-(1) SSO ID लॉगइन कीजिए|
(2) ई-मित्र पर क्लिक कीजिए तथा ई-मित्र पोर्टल में डेशबोर्ड पर जाइए|
(3) ई-मित्र पोर्टल में सेवा में जाकर सेवाओं का उपयोग में जाना है तथा वहां प्रमाण पत्र पर क्लिक करें|
(4)सर्च बोर्ड दिखाई देगा उसमें OBC लिखें इसमें ओबीसी फॉर स्टेट सिलेक्ट करना है|
(5) तीन ऑप्शन मिलेंगे
(१) भामाशाह
(१) भामाशाह
आप इनमें से कोई भी एक ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं आगे फॉर्म खुलेगा इसे पूर्ण को भर दें तथा सेव कर दें|
(6) अपना फोटो अपलोड कर दे|
(7) स्कैन किए हुए डॉक्यूमेंट अपलोड कर दे तथा ऐड कर दें तथा सेव कर दें|
(8) भुगतान करें ऑनलाइन तथा टोकन नंबर नोट कर लें तथा इसका प्रिंट भी ले सकते हैं |
आवेदन फॉर्म का स्टेटस कैसे देखें:-
आवेदन फॉर्म का स्टेटस भी हम जान सकते हैं ई-मित्र डेशबोर्ड में सेवक प्रवाहक में जाकर जब आप ने आवेदन किया वह दिनांक लिखे तथा Fetch बटन पर क्लिक करें |यहां आपके सभी आवेदन दिखेंगी |
आप यदि आपने अभी देना आपका आवेदन यदि अप्रूव हुआ है तो उसका टोकन नंबर लिख ले या कॉपी कर ले|
अपने आवेदन का प्रिंट लेने के लिए ई-मित्र की पैसा जमा कराने की सर्विस(Utility service)पर जाएं तथा सर्च में Print digital signed certificate लिखें सर्च पर क्लिक करें|
फॉर्म में नीचे टोकन नंबर के कॉलम में, जो आपने पहले टोकन नंबर लिखे थे या कॉपी किए थे उनको लिखना है और साइज के कॉलम में A4 लिखें तथा Get detail पर क्लिक करें जो सर्टिफिकेट बना है उसकी डिटेल दिखेगी|
Add bill for payment पर क्लिक करें
फिर बिल पे ( Bill pay ) पर क्लिक करें तथा आवेदक के मोबाइल नंबर लिखें, कंटिन्यू (continue) पर क्लिक करें
फिर बिल पे ( Bill pay ) पर क्लिक करें तथा आवेदक के मोबाइल नंबर लिखें, कंटिन्यू (continue) पर क्लिक करें
Pay By Wallet की स्क्रीन दिखेगी Wallet से pay करें तथा क्लिक हियर(click here) लिखा है वहां क्लिक कर जाति प्रमण पत्र डाउनलोड करें |
इस प्रकार उपरोक्त प्रक्रिया द्वारा आपको अपना ओबीसी सर्टिफ़िकेट मिल जाएगा|