Videocon d2h logo hangings Problem & software update
नमस्ते दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं वीडियोकॉन d2h बॉक्स से जुड़ी जानकारियाँ| मेरे बहुत सारे दोस्तों के घर में वीडियोकॉन d2hका सेटटॉप बॉक्स लगा है,
जब कभी बॉक्स में कोई खराबी आती है तो कस्टमर केयर में फोन लगाने पर टेक्नीशियन बोलता है कि घर आकर सही करना पड़ेगा और उसके लिए सर्विस चार्ज लगेगा|
यदि बाजार में सर्विस प्रोवाइडर के पास ले जाने पर न्यूनतम 200 से 300 रुपए लेता है केवल सॉफ्टवेयर अपडेट करने के नाम पर|
आज हम आपको बताएंगे वह छोटी-छोटी d2h सेट टॉप बॉक्स की समस्याओं का समाधान जो आप खुद घर पर कर सकते हैं|
(A) Videocon D2H logo hanging problem
हमारे घर में लगे वीडियोकॉन d2h सेट टॉप बॉक्स बहुत पुराना हो जाने पर सेट टॉप बॉक्स स्टार्ट करने पर वीडियोकॉन d2h का लोगो आता है तथा प्रोसेसिंग स्टार्ट होती है लेकिन 21% से 55% के बीच में logo हैंग हो जाता है तथा टीवी में केवल logo दिखाई देता है या No signal लिखा हुआ आता है|
इस समस्या को दूर करने के लिए अपना टीवी व वीडियोकॉन d2h बॉक्स चालू करें तथा
1.पहले रिमोट चेक करें क्या वह सही है|
2.अब आपको हम एक ट्रिक बताएंगे उस ट्रैक का इस्तेमाल करें|
इस प्रक्रिया के बाद सॉफ्टवेयर स्कैनिंग होने लगता है तथा आपके सभी चैनल स्कैनिंग होंगे यह प्रक्रिया पूर्ण होने पर सेट टॉप बॉक्स अपने आप बंद होकर पुनः चालू होगा और सभी चैनल आ जाएंगे|
(B) Videocon d2h HD Set-Top box v-7000 HDW ,
Blank screen problem (error)
वीडियोकॉन d2h के नए एचडी बॉक्स v7000HDW मे कई तकनीकी दिक्कतेंआ रही हैं उनमें से एक हैं पूरी स्क्रीन ब्लैक हो जाती है तथा टीवी में नीचे की ओर वीडियोकॉन लोगो के अलावा कुछ नहीं आता है चाहे सेट टॉप बॉक्स का कोई भी बटन दबाए
1.इस दिक्कत को दूर करने के लिए सेट टॉप बॉक्स में डिश एंटीना से आने वाले वायर को खोलकर बॉक्स से अलग करें जैसे ही वायर को अलग करेंगे signal not awailable की विंडो आ जाएगी |
अब आप रिमोट से Menu बटन लगातार दबाकर रखें जब तक इंस्टॉलेशन सेटअप (Installation setup) ओपन नहीं हो जाता है |
Menu को लगातार दबाकर रखने पर First time Installation की विंडो ओपन हो जाएगी, इसमें satellite frequency, polarity तथा symboirate आदि नाम दिखाई देते हैं |
वीडियोकॉन d2h के लिए सेटिंग करेंगे
frequency :- 11609
polarity. . :- V
symbolrate :- 43978
आप अपने सेट टॉप बॉक्स में जो मैंने तीनों सेटिंग बताई है वीडियोकॉन के लिए वही लिखें इसके अलावा कोई परिवर्तन ना करें तथा यह सब परिवर्तन करने के बाद डिश एंटीना वायर जो प्रारंभ में हमने खोला था उसे पुनः सेटअप बॉक्ससे जोड़ देवें|
अब सेट टॉप बॉक्सको डिश एंटीना से सिग्नल मिलना प्रारंभ हो जाएगा|
रिमोट कंट्रोल के Blue बटन को scan करने के लिए दबाए अब स्कैनिंग पूर्ण हो जाने पर सभी चैनल लिस्ट हो जाएंगे तथा ब्लैक स्क्रीन की दिक्कत दूर हो जाएगी|
आपके टीवी स्क्रीन पर सभी चैनल दिखाई देंगे|
(C) Signal not available Problem डिश एंटीना हिल जाने से
हमारे वीडियोकॉन सेट टॉप बॉक्स में डिश एंटीना के तेज हवा मौसम आदि के कारण हिल जाने से सिग्नल सेटिंग परिवर्तित हो जाती है कस्टमर केयर में बात करने पर वह कहते हैं,कि हमारे टेक्नीशियन आपके घर आकर
प्रॉब्लम को सॉल्व करेगा तथा इसका सर्विस चार्ज लगेगा |
हम आपको फ्री में बताएंगे कि आप खुद हमारे द्वारा बताई गई जानकारी
से प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं|
1. सर्वप्रथम रिमोट से मेनू बटन दबाकर setup में जाकर ok पर क्लिक करें|
2. Setup में 7 नंबर पर Installation लिखा हुआ यहां क्लिक करें|
3. यहां इंस्टॉलेशन कोड मांगेगा यहां कोड1234 लिखकर okका बटन दबाएं|
दो ऑप्शन मिलेंगे :- (1) user settling (2) Box setting
हम बॉक्स सेटिंग पर क्लिक करेंगे वहां हमें सेटेलाइट मैनेजमेंट(setelite management) में जाना है
यहां फिर एक सीक्रेट कोड लगाना है यह कोड आप को मिलेगा आप के सेटअप बॉक्स के कार्ड नंबर से जैसे उदाहरण के लिए कार्ड नंबर है :- 41486804282
4 6 8 10
4
|
1
|
4
|
8
|
6
|
8
|
0
|
4
|
2
|
8
|
माना कि आपका कार्ड नंबर ऊपर लिखा वह है तो आपको शुरुआत के
तीन नंबर छोड़ देने जैसे 414 इसके बाद गिनती में चौथा ,छठा ,आठवा
और दशवा नंबर पर जो भी अंक हो उन्हें लिख ले |
ऊपर लिखित उदाहरण में यह अंक होंगे :- 8848
यह आपका सेटेलाइट मैनेजमेंट का सीक्रेट कोड है इस कोड को आप पूछे गए स्थान पर लिखें तथा Ok बटन दबाएं |
आपके टीवी स्क्रीन पर सिग्नल की फाइल आ जाएगी जिसमें Quality
तथा strength के बॉक्स दिखाई देंगे| छत पर लगे डिश एंटीना को
मैनुअली हिलाकर सेट करें, जहां strength अच्छी हो |
अब आपका डिश एंटीना सेट है, अब सभी चैनल आएंगे |
यह बहुत बढीया पोस्ट है
Thanks for this post