मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाएं
ई-मित्र (Image Credit: Google.com) |
नमस्ते दोस्तों आज हम सीखेंगे की मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाते हैं|मूल निवास पत्र संबंधित राज्य के मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र है इसका सरकारी भर्तियों में आरटीई के तहत प्राइवेट विद्यालय में निशुल्क प्रवेश लेने में सरकारी छात्रवृत्ति लेने में आदि विभिन्न सरकारी योजनाओं में उपयोग होता है|
Bonafide certificate आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज:-
(1) 10 वर्ष पुराना स्वयं/ माता-पिता/ दादा-दादी का पहचान पत्र /वोटर कार्ड /पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस|
(2) बिजली/ पानी /टेलीफ़ोन के प्रत्येक वर्ष का 1 महीने का बिल|
(3) शैक्षिक प्रमाण पत्र|
(4) किराएदार के लिए प्रत्येक वर्ष का किरायानामा|
(5) आधार कार्ड /जन आधार कार्ड /जन्म प्रमाण पत्र यदि हो तो|
(6) राशन कार्ड|
(7) आवेदक के दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो|
(8) दो उत्तरदायी व्यक्तियों से सत्यापित भरा हुआ आवेदन फॉर्म|
(1)अपना नाम , पिता /पति का नाम, वर्तमान पता , मोबाइल नंबर आदि भरे|
(2) पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं
(3) दो उत्तरदाईव्यक्तियों से आवेदन पत्र सत्यापित कराए
शपथ पत्र:- यदि आप बालिग (18 वर्ष से अधिक ) है तो आपके नाम का तथा यदि आपकी आयु 18 वर्ष से कम है तो आप के माता / पिता के नाम का शपथ पत्र बनाएँ तथा शपथ पत्र की नोटेरी कराए|
और यह भी पढ़े : वीडियोकॉन d2h बॉक्स से जुड़ी जानकारियाँ
यह सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आवेदन फॉर्म को नज़दीकी ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र पर जमा करा दें तथा उनसे रशीद प्राप्त करें|
यह सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आवेदन फॉर्म को नज़दीकी ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र पर जमा करा दें तथा उनसे रशीद प्राप्त करें|
सभी दस्तावेज़ों की जांच होने के बाद तहसीलदार साहब के डिजिटल साइन युक्त प्रमाण पत्र तैयार होगा|
मूल निवास प्रमाण-पत्र को ई-मित्र / अटल सेवा केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं|
इस प्रकार हम अपना मूल निवास प्रमाण पत्र बना सकते हैं |