टाटा स्काई सिग्नल सेटिंग प्रॉब्लम
नमस्ते दोस्तों आज हम टाटा स्काई के सेट टॉप बॉक्स के सिग्नल सेटिंग में आने वाली प्रॉब्लम के बारे में बात करेंगे हमारे बहुत सारे दोस्तों के घर में टाटा स्काई का सेट टॉप बॉक्स लगा है।
जब कभी सिग्नल की प्रॉब्लम आती है तो कस्टमर केयर में बात करने पर वह कहते है कि उनका इंजिनियर घर आकर ठीक करेगा जिसका चार्ज ३०० से ५०० रुपये होगा।
और यह भी पढ़े : Videocon d2h logo hangings Problem & software update
हम आज आपको बताएँगे कि आप खुद इस समस्या को कैसे दुर कर सकते है :-
१ सेट टॉप बॉक्स स्टार्ट करे।
२ रिमोट कण्ट्रोल से सेटिंग (ऑर्गनाइजेशन) के बटन पर क्लिक करे।
३ बहुत सारे नाम दिखेंगे सबसे लास्ट आप्शन सिस्टम सेटिंग पर क्लिक करे।
४ रिमोट से 0 , 1 को दबाकर तुरंत select का बटन दबाये जिससे सेटेलाइट सेटिंग इनेबल हो जाएगी।
५ सेटेलाईट सेटिंग पर क्लिक करे कुछ आप्शन दिखाई देंगे उनमे निम्न सेटिंग करे ।
Input source LNB
LNB Type UNIVERSAL
Low Band Frequency 09750
High Band Frequency 10600
फिर रिमोट से नेक्स्ट बटन दबाये ।
और यह भी पढ़े : ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल
अब सेटेलाईट के आप्शन दिखेंगे इनमे GSAT-K9 HOME को सलेक्ट करे तथा रिमोट से नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे अब सिग्नल स्ट्रेंग्थ तथा सिग्नल क्वालिटी कि दिखेंगी।
यदि बार लाइन नीले कलर कि दिखाई नहीं दे तो सेट टॉप बॉक्स का केबल चेक करे या एंटीना कि सेटिंग थोड़ी हिलाए जिससे सिग्नल आ जायेंगे ।
और यह भी पढ़े : एयरटेल सेट टॉप बॉक्स रेड लाइट एंड नोट वर्किंग प्रॉब्लम
अब सिग्नल सेटिंग हो गयी है बेक बटन से आप होम पेज पर आ जायेंगे।
इसप्रकार दोस्तों हमने टाटा स्काई के सेट टॉप बॉक्स में सिग्नल सेटिंग कि समस्या को दूर किया।
धन्यवाद !
Ok good this is good post for tata sky usars.
This is good post.
Thanks for tata sky set box problem sortout
Sir mera Tata sky no signal aa raha hai
Fir bhi nhi ho raha