Dish tv set top box signals Problem ?

Spread the love

नमस्ते दोस्तों आज हम dish tv set top box signals problem के बारे में बात करेंगे ।

dish tv set top box signals problem

डिश टीवी सेट टॉप बॉक्स पुराना होने पर या मौसम के कारण सेट टॉप बॉक्स में सिग्नल प्रॉब्लम आने लगती हैं।

आज हम इन समस्याओं का समाधान ढूंढ लेंगे।

1. 📡 Dish TV set top box signal problem (301)

१.सर्वप्रथम सेट टॉप बॉक्स स्टार्ट करें और रिमोट से menu बटन को दबाए।

२.स्क्रीन पर दिख रहे My DishTv पर क्लिक करें।

३.सबसे अंतिम में STB Infor Sheet का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

४.नई विंडो ओपन होगी जिसमें STB Information पर क्लिक करें । अब आपके सामने आपके सेट टॉप बॉक्स की सारी जानकारी आ जाएगी।

५.नीचे की साइड पर Transponder Information दिखाई देगा रिमोट से यलो (पीला) बटन पर क्लिक करें।

६. Dish Tv में 24 Transponder देखने को मिलेंगे। TP-01 से TP-24 के बीच में यदि कोई Red ( लाल ) दिखाई देता है तो आपको डिश एंटीना का सही तरीके से एलाइनमेंट करना होगा तथा सभी जॉइंट व वायर चेक करने के बाद दुबारा सेटअप बॉक्स को स्टार्ट करें सिग्नल आ जाएंगे और सभी चैनल चलने लगेंगे।

2. 📡 Dish TV set top box sound problem

डिश टीवी में चैनल देखने के दौरान कुछ चैनल की sound अच्छे से नहीं आती है तथा हमें कुछ सुनाई नहीं देता है।

यह समस्या हमारे set top box के रिमोट से होती है, न कि सेट टॉप बॉक्स।

गलती से 5.1 ऑन हो रखा होता है इसे ही सही करना है।

रिमोट से मीनू के बटन को दबाए तथा लैंग्वेज पर ओके करें ।

लैंग्वेज ऑप्शन में नीचे 5.1 दिखाई देगा यहां यदि Yes है तो इसे No करें।

फिर Back बटन पर क्लिक करें , अब सभी चैनल को चेक करें सभी में आवाज (sound) की दिक्कत दूर हो जाएगी।

3.Dish TV set top box hanging problem

डिश टीवी सेट टॉप बॉक्स में कभी-कभी हैंगिंग प्रॉब्लम आ जाती है जिसमें चैनल स्क्रीन रुक जाती है तथा सही तरीके से चैनल नहीं चलते हैं ।

यह समस्या dish tv set top box स्टोरेज के फुल हो जाने के कारण आती है।

सेट टॉप बॉक्स को ऑन करें।

यदि आपने अपने फेवरेट चैनलों की लिस्ट नहीं बना रखी है, तो रिमोट को सेटअप बॉक्स के सामने रखकर FEV बटन को 20 सेकंड तक दबाकर रखें जिससे फाइल डिलीट हो जाएगी।

यदि फेवरेट चैनल की लिस्ट बना रखी है तो इसके लिए दूसरा तरीका अपनाएंगे। सेट टॉप बॉक्स को रिसेट करना पड़ेगा।

१. सेट टॉप बॉक्स में मीनू बटन को दबाए My DishTv पर क्लिक करें। माय डिश टीवी में Tools पर जाएं और टूल्स में factory Reset का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें तथा इस पर क्लिक करें। और स्टार्ट बटन पर ओके करें।

Set top box बंद हो कर दोबारा चालू होगा फिर सभी चैनल दोबारा save होंगे।

अब आपको Dish TV set top box की hanging problem दूर हो जाएगी।

इन उपायों से आपके Dish TV set top box की सभी प्रॉब्लम दूर हो जाएगी।

और यह भी पढ़ें :

Tata sky set top box signal Problem


Spread the love
Categories DTH

1 thought on “Dish tv set top box signals Problem ?”

Leave a Comment