CAPTCHA kya hai
(Image Credit: Google.com) |
हम जब बैंक वेबसाइट या रेलवे रिजर्वेशन वेबसाइट पर सर्च करते हैं तब हमें एक कैप्चा करवाया जाता है | इसमें कुछ संख्याएं व अल्फाबेट होते हैं उन्हें लिखना होता है |
यह सब इसलिए किया जाता है कि पता लगा सके कि आप मनुष्य हैं या मशीन अर्थात कंप्यूटर , क्योंकि मनुष्य को रेलवे टिकट बुक करना , बैंक की जानकारी भरना आदि कार्य में समय लगता है
लेकिन कंप्यूटर में स्क्रिप्ट तैयार कर यह कार्य चंद सेकेंड में पूरा हो जाएगा जिससे रेलवे की टिकट चंद सेकंडो में सारी बिक जाएगी तथा कालाबाजारी बढ़ेगी
इन सब को रोकने के लिए कैप्चा का उपयोग किया जाता है
CAPTCHA ki full form hai
C – Completely
A – Automatic
P -Public
T -Turing test to sell
C – Computers and
H – Humans
A – A part
(Image Credit: Google.com) |
2009 में गूगल ने recaptcha लांच किया जिसमें लिखा हुआ होता है
🔛 I am not a robot
इसमें केवल बॉक्स में क्लिक करना है यदि ग्रीन कलर में ✓ क्लिक आ जाता है तो आप वेबसाइट में आगे जा सकते हैं |
लेकिन यदि नहीं आया है तो आपसे अलग अलग टाइप की पिक्चरों पर क्लिक कराएंगे फिर कंफर्म हो जाएगा कि आप मनुष्य हैं तब आपको वेबसाइट में आगे बढ़ने दिया जाएगा |
ग्रीन कलर में राइट होने पर गूगल पर आप की जानकारी चली जाती हैं | कैप्चा हमें spam होने से बचाता है सही लोगों को सही जानकारी पहुंचाता है |