Instagram 3 tips & tricks

Spread the love

Private account  ki  profile pic Kaise dekhe

प्राइवेट अकाउंट की प्रोफाइल पिक कैसे देखें

resticted mode
(Image Credit: Google.com)

 दोस्तों इंस्टाग्राम हम सभी यूज करते हैं और अपनी फोटो पोस्ट करते रहते हैं इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट की प्रोफाइल पिक तथा फोटो आदि हम डाउनलोड नहीं कर सकते है |

हमें बताएंगे कि कैसे प्राइवेट अकाउंट की प्रोफाइल पिक आदि कैसे देखें :-

प्राइवेट अकाउंट के URL को कॉपी करें तथा किसी भी ब्राउज़र जैसे क्रोम आदि के सर्च बार में पोस्ट कर दें | अब URL मे इंस्टाग्राम ( Instagram ) लिखा है वहां i ( आई ) से पहले जीरो (0) लगा दे तथा ओके (ok) करें |
एक zerogram ( जीरोग्राम ) करके एक वेबसाइट ओपन होगी इसमें प्रोफाइल पिक पर क्लिक करें , प्रोफाइल पिक बड़ी हो जाएगी |

अब प्रोफाइल पिक पर long press करने पर डाउनलोड इमेज का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें , प्रोफाइल पिक  डाउनलोड हो जाएगी |

और यह भी पढ़े :

                       # व्हाट्सएप क्या है ?

# व्हाट्सएप में लास्ट सीन चेंज किए बिना मैसेज कैसे भेजें

इंस्टाग्राम स्टोरी में सॉलिड बैकग्राउंड कैसे लगाएं

दोस्तों जब हम इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालते हैं तो उसका बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हैं लेकिन बहुत सारे तरीके अपनाने पड़ते हैं | आज हम आपको एक सिंपल ट्रिक बताते हैं |

एक पिक क्लिक करिए अब आपको जिस कलर का सॉलिड बैकग्राउंड बनाना है वह कलर पसंद कर लीजिए, अब स्क्रीन पर अंगुली घुमाइए तथा स्क्रीन पर long press करिए , सारी स्क्रीन उस कलर की हो जाएगी | अब आप स्टोरी में टेक्स्ट लिखिए |
इस प्रकार इंस्टाग्राम स्टोरी में सॉलिड बैकग्राउंड लगा सकते हैं

(Image Credit: Google.com)

 इंस्टाग्राम का Restricted Account मोड क्या है

  दोस्तों इंस्टाग्राम का नया पिक्चर है restricted अकाउंट | इंस्टाग्राम profile सेटिंग मे जाकर Privacy ऑप्शन में रिस्ट्रिक्टेड अकाउंट फीचर है | उसे ऑन कर दें | 

इस फीचर का यह फायदा है कि आपकी इंस्टाग्राम फॉलोअर लिस्ट में कुछ ऐसे सदस्य हैं जो आपको दिनभर मैसेज कर परेशान करते हैं या गलत मैसेज करते हैं , जो कि आपके परिचित हैं जिन्हें आप अनफॉलो तथा ब्लॉक भी नहीं कर सकते |

ऐसे अकाउंट को आप रिस्ट्रिक्टेड अकाउंट लिस्ट में डाल सकते हैं | रिस्ट्रिक्टेड अकाउंट में डालने पर उन्हें आपकी अब एक्टिविटी का पता नहीं चलेगा |

उनके भेजे हुए मैसेज जनरल सेक्शन में मिलेंग तथा आप चाहे तो कुछ चुनिंदा मैसेज पब्लिश कर सकते हैं पब्लिकली | आपने उनके मैसेज पढ़े या आप ऑनलाइन है यह उन्हें पता नहीं चलेगा |
इसप्रकार आप उन्हें अनब्लॉक ना करके भी इग्नोर कर सकते हैं |


Spread the love

1 thought on “Instagram 3 tips & tricks”

Leave a Comment