PPF Account

Spread the love

पीपीएफ अकाउंट क्या है ?

 (Image Credit: Google.com)

सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) एक लोग लोकप्रिय दीर्घकालिक बचत – सह – निवेश योजना है, जिसे वित्त मंत्रालय के राष्ट्रीय बचत संस्थान द्वारा 1968 मे शुरू किया गया | इसमें धन की सुरक्षा, अच्छा रिटर्न और कर बचत का संयोजन है|

ईपीएफ में 500 से 150000 रुपए एक वित्तीय वर्ष में निवेश कर सकते हैं, इसमें 15 वर्ष की परिपक्वता अवधि होती है जिसे हम आगे भी बढ़ा सकते हैं, यह आकर्षक ब्याज दरों और कर लाभों तथा अच्छा रिटर्न के कारण middle-class तथा नौकरी पेशा लोगों में अधिक लोकप्रिय हैं |

 पीपीएफ अकाउंट की विशेषताएं :-

१. इसमें निवेश पर चक्रवर्ती ब्याज दर वार्षिक प्राप्त होती हैं अर्थात माना कि यदि आपने रुपए 100000 एक वित्तीय वर्ष में जमा कराएं यदि इंटरेस्ट रेट 7 % हो तो वर्ष पूर्ण होने पर अगले वित्तीय वर्ष में 100000 + 7000 ब्याज =107000 पर ब्याज लगेगा यानी ब्याज का भी ब्याज|

२. पीपीएफ अकाउंट में निवेश सीमा न्यूनतम 500 से अधिकतम 150000 रुपए हैं जिससे अधिक से अधिक लोग इस योजना का फायदा ले सकते हैं|

३. आयकर अधिनियम धारा 80 C के तहत पीपीएफ में निवेश पर टैक्स में छूट मिलती है|

४.किसी विपदा या घर के जरूरी कार्य के लिए 3 वे पांचवें वर्ष कुछ राशि निकाल सकते हैं|

Amount Invested
(Monthly)
  Total Deposit
Total Interest
*Maturity Amount
500
90,000
78,567
1,68,567
1000
1,80,000
1,57,135
3,37,135
2000
3,60,000
3,14,270
6,74,270
3000
5,40,000
      4,71,405
10,11,405
4000
7,20,000
6,28,540
13,48,540
5000
9,00,000
7,85,675
16,85,675


और यह भी पढ़े :

 पीपीएफ अकाउंट के लिए आवेदन कैसे करें :-

कोई भी भारतीय नागरिक पीपीएफ खाता खोल सकता है |पहले केवल डाक-घर मे पीपीएफ अकाउंट खोल सकते थे, लेकिन अब सरकार ने सभी सरकारी व बड़े प्राइवेट बैंकों में पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुविधा दी है|

आपका जिस बैंक में अकाउंट है उसमें पीपीएफ अकाउंट खोलने की अर्जी दे सकते हैं| अर्जी में निम्नलिखित दस्तावेज की प्रति प्रतिलिपि लगाएँ था अर्जी के साथ ओरिजिनल दस्तावेज़ साथ में ले जाए वेरिफिकेशन के लिए –
१. आइडेंटी प्रूफ( voter card, driving licence)
२. रेसिडेंस प्रूफ ( राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल)
३. PAN card
४. आधार कार्ड
५.Passport size 2 photo
६. Nomination form
 कुछ बैंक पीपीएफ अकाउंट के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा देते हैं |
More Information : SBI Bank PPF Account 

             मेरे हिसाब से पीपीएफ अकाउंट सब लोगों को खुलवाना चाहिए अच्छे भविष्य के लिए इस भागदौड़ की जिंदगी में सबको बचत करनी चाहिए |


Spread the love

Leave a Comment