सुकन्या समृद्धि योजना 2020
सुकन्या समृद्धि योजना (Image Credit: Google.com)
नमस्ते दोस्तों हमारे घर में बेटी को लक्ष्मी के रूप में मानते हैं लेकिन जब किसी घर में बेटी का जन्म होता है तो उसके माता पिता चिंतित हो जाते हैं , उसके भविष्य को लेकर माता–पिता सोचते हैं कि वह अपनी बेटी की पढ़ाई व शादी क्या अच्छे से कर पाएंगे क्योंकि बेटी की शादी में सामाजिक स्तर पर बहुत खर्चा हो जाता है | इसके लिए कर्जा भी लेना पड़ जाता है |
माता पिता की इस चिंता को दूर करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत में भारत की बेटियों के लिए ” बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ “ के अंतर्गत एक योजना को लाँच किया जिसका नाम है सुकन्या समृद्धि योजना |
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना :-
सुकन्या समृद्धि योजना में 10 वर्ष से छोटी बेटियों का पोस्ट ऑफिस या किसी अधिकृत कमर्शियल बैंक में एक सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाया जाता है |
इस योजना में हमे अपनी बेटी के नाम कुछ रुपए जमा करने होते हैं , इस खाते में जमा रुपयों पर अन्य खातों की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है ताकि माता–पिता अपनी बेटियों की पढ़ाई व शादी अच्छे से कर सकें |
पात्रता :-
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए बेटियों की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए एक परिवार से अधिकतम दो बेटियों का खाता खुलवा सकते हैं | एक बेटी के नाम एक खाता ही खुलवा सकते हैं | सुकन्या समृद्धि योजना में जब खाता खुलवाते हैं तब न्यूनतम 250 रुपए जमा कराने होंगे |
इसमें एक कमर्शियल वर्ष में न्यूनतम 1000 तथा अधिकतम रुपए 1,50,000 जमा करा सकते हैं | वर्तमान समय में सुकन्या समृद्धि खातों में जमा पर 8.4% की दर से ब्याज मिल रहा है | सुकन्या समृद्धि योजना के खाते की परिपक्व अवधि 21 वर्ष है |
खाता खुलवाने की तारीख से लेकर 15 वर्ष तक रुपए जमा कराने होते हैं तथा 6 वर्ष तक रुपए लॉक रहेंगे | 21 वर्ष पूर्ण होने पर मूलधन + ब्याज मिल जाएगा |
बेटी की उम्र 18 वर्ष हो गई हो तो आप बेटी की पढ़ाई के लिए 50% रुपए परिपक्व अवधि से पूर्व निकाल सकते हैं | यदि बेटी की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है तो बेटी की शादी के लिए खाते को पूर्ण रूप से बंद कर सकते हैं |
दस्तावेज़ :-
(१)बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
(२)पासपोर्ट साइज फोटो
(३)पिता का आधार कार्ड
(४)पिता का पैन कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो
लाभ :-
(१) बेटियों के माता–पिता के लिए बहुत अच्छी योजना है जिससे बेटी की शादी तक अच्छी रकम जमा हो जाती हैं |
(३)18 वर्ष की आयु के बाद उच्च शिक्षा व शादी के लिए आंशिक राशि खाते से निकाल सकते हैं |
1 thought on “suknya smridhi yojana 2020”