Airplane mode me internet kaise chalaye?

Spread the love

एयरप्लेन मोड में इंटरनेट कैसे चलाएं ?

Airplane mode me internet kaise chalaye?
(Image Credit: Google.com)
 

         नमस्ते दोस्तों आज हम बात करेंगे एयरप्लेन मोड में इंटरनेट कैसे चलाएं ? हम जानते हैं की फोन को एयरप्लेन मोड में करने पर cellular operator का network हमारे फोन से कट जाता है |

ऐसा हम तब करते हैं जब हम एयरप्लेन में सफर कर रहे होते हैं या जब फोन को फास्ट चार्जिंग करना हो या लोगों से दूरी बनानी हो एक tricks से एयरप्लेन मोड में इंटरनेट चला सकते हैं |

अपने  फोन के dialler (call) मे जाए | वहां * # * # 4 6 3 6 # * # * लिखें,
इतना लिखते ही एक नहीं स्क्रीन ओपन होगी जिसमें तीन ऑप्शन होंगे –

(१) Phone Information 1
(२) Phone Information 2
(३) WiFi    Information

आप बनवा दो दोनों में जाकर उसमें Mobile Ratio Power का  ऑप्शन, जो ऑफ है , उसे ऑन (ON) कर दें नीचे more ••• के ऑप्शन पर क्लिक करे |

अब एक नई स्क्रीन ओपन होगी जिसमे enable data connection पर क्लिक करे | कुछ समय बाद आप अपने mobile मे Airplane Mode मे फोन भी चार्ज हो जाएगा तथा आपको कोई call भी नही आएगा |

और यह  भी  पढ़े :   # Phone memory storage ko kaise badhaye?

  

Internet चलाकर आप YouTube, WhatsApp आदि भी चला सकते है |
इसप्रकार आप इस सिम्पल ट्रिक्स से Airplane Mode मे भी Internet का आनन्द ले सकते है |

 

वाईफाई पासवर्ड का क्यूआर कोड कैसे बनाये ?

QR-Code
QR code

 

 

WiFi  QR Code Generator
             नमस्ते दोस्तों जब हमारे घर पर या ऑफ़िस में कोई हमसे WiFi Connection मांगता है तो हमें उसे अपना वाईफाई पासवर्ड बताना पड़ता है तब उसका फोन कनेक्ट होता है |

आज हम आपको एक नया तरीका बताते हैं जिससे यह कार्य बहुत ही आसान तथा कम समय में कंप्लीट हो जाएगा | 

इसके लिए हमें अपने वाईफाई पासवर्ड का क्यूआर कोड बनाना है जिससे हमारे मित्र QR code को scan कर हमारे नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएंगे | इस एडवांस तरीके से आपकी अपने दोस्तों में रेपुटेशन बढ़ जाएगी |

आप गूगल सर्च (Google Seach) में WIFI QR-code-generator लिख-कर सर्च करें , सर्च करने पर बहुत सारी वेबसाइट के लिंक ओपन होंगे हमें पहले नंबर qifi.org पर क्लिक करना हैं | 

इस साइट पर एक qr-code-generator फॉर्म ओपन होगा | इसमें SSID कॉलम में अपने वाईफाई हॉटस्पॉट का नाम लिखें जैसे आपका नाम यदि आपने लिख रखा है तो , नहीं तो मोबाइल आई-डी आदि |

Key कॉलम में अपने वाईफाई हॉटस्पॉट का पासवर्ड लिखें, अब आप Generator पर क्लिक करें |अब आपके फोन के हॉटस्पॉट का QR Code बन गया है | 

इस QR code का प्रिंट भी निकाल सकते हैं | अब जिसको कनेक्ट करना होगा आपके Wi-Fi network से अपना मोबाइल , वह अपने मोबाइल में वाईफाई सेटिंग में जाकर सबसे नीचे qr-code का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें , क्यूआर स्कैनर ओपन होगा स्कैनर से स्कैन कर आप वाईफाई नेटवर्क से जुड़ जाएंगे | 

यह वैसे ही होगा जैसे दूसरे पेमेंट करने वाले ऐप में होता है जैसे Paytm, Phonepay, Google pay इत्यादि |

Spread the love

2 thoughts on “Airplane mode me internet kaise chalaye?”

Leave a Comment