Zoom App से सुरक्षित वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप
Videoconferencing apps |
नमस्ते दोस्तों आज हम बात करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप Zoom App के वैकल्पिक ऐप के बारे में |
लोकडाउन मे जूम ऐप बहुत प्रसिद्ध हो गया है , लोग घरों में अपने रिलेटिव से, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग करने में, प्राइवेट सेक्टर में मीटिंग के लिए , स्कूल में बच्चों की वर्चुअल क्लास आदि कार्यो के लिए जूम ऐप का बहुत उपयोग हुआ |
लेकिन डाटा सिक्योरिटी व सुरक्षा के लिए लिहाज से इसमें कई कमियाँ हैं , जिससे कई देशों की सरकारों और बड़े प्राइवेट घरानों ने जूम ऐप को प्रतिबंधित कर दिया है |
भारत सरकार ने भी Zoom App को प्रतिबंधित कर दिया है तथा जूम ऐप जैसे स्वदेशी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप बनाने के लिए 10000000 रुपए का इनाम रखा है |
इसलिए हम आपके लिए लाए हैं Zoom App की तुलना में 5 सुरक्षित वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप :-
(1) Microsoft Teams App :-
यह माइक्रोसोफ्ट कम्पनी का एक बहुत बढिया और सुरक्षित वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप है | एकदम मुफ्त सेवा है तथा Google Play Store पर भी उपलब्ध है |
इसमें भी Zoom App की तरह मीटिंग को रिकॉर्ड करना , नोट्स लिखना तथा फाइल शेयर आदि की व्यवस्था है |
(१) सर्वप्रथम Microsoft Teams App को Google Play Store से डाउनलोड करे |
(२) Open पर क्लिक कर Sign up for free पर क्लिक करे |
(३) फिर नई विण्डो open होगी जिसमे आप अपनी Gmail ID डाले तथा Next पर क्लिक करे | अब एक स्क्रिन ऑपन होगी जिसमे तीन ऑप्शन होंगे –
१. for School
२. for friends & family
३. for work
यदि school management account create कर रहा है तो वह for school पर ,
परिवार व दोस्तो के लिए for family & friends पर , अध्यापक या टीम लीडर for work पर क्लिक करे |
(४) अब नई स्क्रीन पर Create Account पर alphabets तथा numbers की सहायता से strong password बनाए तथा Next पर क्लिक करें|
(५) Verify email मे आपके Gmail पर एक चार अंक का कोड आया होगा , उसे नीचे Enter code मे लिखे तथा [✓] next पर क्लिक करें |
(६) अब एक फॉर्म ओपन होगा उसमें अपना नाम , company में टीम का नाम लिखकर set up Teams पर क्लिक करें | कुछ समय बाद आपका अकाउंट बन जाएगा |
(७) अब आप दोबारा होम पेज पर जाकर sign in पर क्लिक करें तथा जीमेल आईडी डाल कर फिर साइन- इन पर क्लिक करें |
(८) फिर पासवर्ड लिख sign in पर क्लिक करें | आपका अकाउंट ओपन होगा , आपके नाम पर क्लिक करें Next पर क्लिक करें |
(९) अब दूसरे लोगों को टीम में जोड़ने के लिए invite others पर क्लिक करें , not now पर क्लिक करें |
साइन इन करने पर स्क्रीन ओपन होगी जिसका इंटरफेस इस प्रकार है :-
सबसे ऊपर ⇶ का चिन्ह है , जिस पर क्लिक कर आप अपना प्रोफाइल , स्टेटस आदि अपडेट कर सकते हैं | नोटिफिकेशन बेल को ON / OFF कर सकते हैं |
Setting के ऑप्शन से एप की सेटिंग, डार्क मोड , डाटा स्टोरेज आदि परिवर्तित कर सकते हैं |
नीचे की ओर 5 ऑप्शन दिखेंगे :-
(१) Activity :- मीटिंग मे मेम्बर जो भी कार्य करेंगे जैसे फाइल्स शेयर करना , वीडियो शेयर करना आदि की जानकारी Activity के ऑप्शन में दिखेगी |
(२) Chat :- मीटिंग के दौरान मेंबर एक दूसरे से चैट कर सकते हैं सब्जेक्ट से संबंधित कोई प्रश्न है तो चैट के ऑप्शन के द्वारा पूछ सकते हैं |
(३)Teams :- Teams option मे आपकी Team का नाम होगा | ⫶ पर क्लिक कर आप टीम के मेम्बर को मैनेज कर सकते है , टैग दे सकते है और टीम मे परिवर्तन भी कर सकते है |
(४) Calls :- calls के ऑप्शन पर क्लिक कर आप टीम मेंबर से उनका जीमेल आईडी डाल कर उनके साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर सकते हैं |
(५) Files :- files के ऑप्शन द्वारा आप अपने document , onedrive cloud storage में स्टोर कर सकते हैं जिन्हे आप मीटिंग में उपयोग कर सकते हैं |
इस प्रकार आप माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग , स्टूडेंट की क्लाश तथा प्राइवेट मीटिंग आदि कार्य कर सकते हैं |
और यह भी पढ़े : # Phone memory storage ko kaise badhaye?
(2) Google Meet App :-
गुगल दुनिया की बड़ी-बड़ी कम्पनियो में से एक है | गूगल कंपनी का वीडियो-कॉन्फ्रेसिंग ऐप है ” Google meet ” .
पहले केवल वे ही लोग यूज़ कर सकते थे जिनके पास G-Suite अकाउंट होता था | यह एक प्रीमियम एप था तथा इसका उपयोग करने के लिए भुगतान करना होता था |
अभी पूरी दुनिया lockdown में है तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप की डिमांड बढ़ गई है , इसलिए गूगल ने भी अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Google Meet को भी उपयोग करने के लिए फ्री कर दिया है |
इसके लिए केवल आपका gmail पर अकाउंट होना चाहिए यह IOS व एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध है | इसमें एक साथ 100 लोग जुड़ सकते हैं |
(1) Google Meet का उपयोग करने के लिए आप प्ले स्टोर से Google meet ऐप डाउनलोड करें |
(2) एप आइकंन पर क्लिक कर उसमे Gmail account की जानकारी भरे |
(3) फिर आपको एक इंटरफ़ेस दिखेगा वहां आपको कैमरा वह माइक का आइकन दिखेगा , उन पर आप क्लिक कर आपके वीडियो व ऑडियो को चेक कर सकते हैं |
(4) अब यदि आप मीटिंग ऑर्गेनाइज कर रहे हैं तो मीटिंग को एक शीर्षक दें तथा आप + बटन पर क्लिक कर मीटिंग में शामिल होने वाले लोगों को मीटिंग कोड (password) के साथ संदेश भेजेंगे |
(5) यदि आप मीटिंग में शामिल होना चाहते हैं तो आप होस्ट द्वारा भेजे गए पासवर्ड को joining meeting पर क्लिक कर उसमें लिखे तथा मीटिंग में भाग लेवें |
(6) सभी प्रतिभागियों के पास जीमेल खाता होना चाहिए
(3) Jio Meet App :-
भारतीय कम्पनी रिलायंस ने भी Jio Meet के नाम से एक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप की घोषणा की है जो जल्दी ही iOS व एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के साथ-साथ ब्राउज़र पर भी उपलब्ध होगा |
इसमें HD क्वालिटी की सुविधा होगी जिससे जहा नेटवर्क की परेशानी है वहा भी आसानी से वीडियो कालिंग हो सकेगी | अभी 5 लोग एक साथ मीटिंग कर सकते हैं तथा भविष्य में यह संख्या बढ़ाएंगे |
Jio Meet में भी आप Zoom App की तरह वीडियो तथा ऑडियो दोनों को रिकॉर्ड कर सकते हैं | इसमें एक पासवर्ड के माध्यम से आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए मेंबर को ज्वाइन करा सकते हैं |
(4) Cisco Webex :-
Cisco Webex एक वीडियो कॉन्फ्रेंस ऐप है एवं मुख्यतः व्यवसायिक रूप मे उपयोग होता है |
अभी लोकडाउन के समय सिस्को वेबैक्स ने फ्रीमियम की सुविधा उपलब्ध कराई है इसमें एक साथ 100 लोग जुड़ सकते हैं |
यह Google Play Store पर उपलब्ध है | एक मीटिंग वैसे ही ऑर्गेनाइज कर सकते हैं जैसे Zoom App में करते हैं |
(5) Skype :-
Skype पर भी आप मीटिंग ऑर्गेनाइज कर सकते हैं, ऐप में एक साथ 25 व्यक्ति वीडियो-कॉन्फ्रेसिंग कर सकते हैं |
यह एकदम मुफ्त है इसमें भी आप अपनी फाइल व डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते हैं , कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं स्काइप ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है |
इस प्रकार Zoom App अधिक जगह प्रतिबंधित होने के कारण आप इन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप की मदद से मीटिंग ऑर्गेनाइज कर सकते हैं |
This is very useful and knowledgeful post.
I am try this apps.
Google meet is very useful.
Jio meet app Android version kab tak market me awailable hoga
Thanks.
bahut hi jald
Finally a trustworthy app
Thank you admin for this useful Post
Keep working like this
Thanks your compliment.
This is very useful information for us
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स बहुत बढ़िया ऐप है
I use web casico app… so amazing blog bro
Best sad captions
thanks , for comment