सेकंड हैंड फोन की हिस्टरी कैसे चेक करे?
second hand phone
नमस्ते दोस्तों क्या आपने जो सेकंड हैंड फोन खरीदा है कहीं वह चोरी का तो नहीं ? इसी सवाल का जवाब देने के लिए आज हम बात करेंगे सेकंड हैंड फोन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखें |
हम सस्ते के चक्कर में सेकंड हैंड फोन या खरीदी बिल के बिना वाले फोन किसी व्यक्ति से खरीद लेते हैं | यदि वह फोन चोरी का होगा तो हम से पुलिस पूछताछ करेगी |
इन तामझाम से बचने के लिए हम आपको बताएँगे कि सेकंड हैंड फोन खरीदने से पहले कैसे चेक करे कि वह कहीं चोरी का तो नहीं है ?
सेकंड हैंड फोन में सिम लगा कर स्टार्ट करें |
गूगल ब्राउज़र में भारत सरकार के पोर्टल CEIR को सर्च करें |
CEIR(Central Equipment Identity Register) के पोर्टल मे Application बटन पर क्लिक कर IMEI वेरीफिकेशन पर क्लिक करें |
अब अपने मोबाइल नंबर लिखें तथा Get OTP पर क्लिक करें, प्राप्त OTP को लिख-कर फिर नीचे उस फोन के IMEI नंबर डालें तथा चेक करें |
उसके बाद एक नई स्क्रीन ओपन होगी जिसमें उस फोन की सारी जानकारी लिखी होगी यदि किसी ने उस फोन के बारे में चोरी की FIR दर्ज करा रखी होगी तो उसकी भी जानकारी मिल जाएगी |
इस प्रकार हम फोन खरीदने से पहले सचेत हो सकते हैं |
चोरी हुए फोन को कैसे खोजें?
phone
यदि आपका फोन चोरी हो गया है तो उसको CEIR पोर्टल की मदद से ढूंढ भी सकते हैं फोन खो जाने पर उसकी FIR दर्ज करावे तथा उसकी एक कॉपी अपने पास ही रखें अब CEIR पोर्टल पर जाएं वहां CEIR Service पर क्लिक करें |
अब एक फॉर्म स्क्रीन पर आ जाएगा
Device Information :- इसमें मोबाइल नंबर, आईएमइआई नंबर, ब्रांड नेम तथा मॉडल नंबर आदि भरे |
Lost Information :- इसमें मोबाइल खो जाने की तारीख, राज्य, जिला , पुलिस कंप्लेंट नंबर तथा उसकी एक कॉपी अपलोड करें |
Personal Information :- इसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम ,पता, एडमिट कार्ड आदि भरे तथा self-declaration पर क्लिक करें तथा सबमिट पर क्लिक करें |
अब आपको एक complaint number मिल जाएगी, इसको नोट कर ले complaint मिलने पर CEIR आपके मोबाइल की IMEI नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल देता है, जिससे उसमें सिम काम नहीं करती है |
CEIR सर्विसेज पर क्लिक कर check Request status पर क्लिक करें | चेक रिक्वेस्ट में कंप्लेंट नंबर डालकर अपनी कंप्लेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं |
इस प्रकार आप गुमशुदा फोन को खोज सकते हैं तथा चोरी का फोन खरीदने से बच सकते हैं |
धन्यवाद !
Badhiya post
This is very helpful post
This is very hallfull
This is very hallfull