telegram apk kya hai?

Spread the love

टेलीग्राम एप क्या है तथा टेलीग्राम पर अकाउंट कैसे बनाएं?

         नमस्ते दोस्तों आज हम क्लाउड एप्लीकेशन टेलीग्राम के बारे में बात करेंगे | टेलीग्राम एप व्हाट्सएप जैसे एक मैसेजिंग ऐप है जिस की सहायता से हम अपने फैमिली मेंबर व दोस्तों को मैसेज, वीडियो आदि शेयर कर सकते हैं |

आप कहेंगे कि व्हाट्सएप है तो Telegram App को क्यों डाउनलोड करे?
क्योंकि सेफ्टी एंड सिक्योरिटी के नज़रिए से यह व्हाट्सएप से बेहतर है | व्हाट्सएप आपके निजी जानकारियाँ, डाटा अपने सर्वर पर सेव रखता है लेकिन टेलीग्राम ऐसा नहीं करता | 

Telegram App में मैसेज को भेजने वाले तथा प्राप्त करने वाले व्यक्ति के अलावा तीसरा कोई नहीं देख सकता है | इसमें डाटा आपके फोन में सेव नहीं रहते हैं अर्थात आपके फोन स्टोरेज को यूज़ नहीं करता है |

Telegram app को दो रसियन भाइयों Nikolai और Pavel ने सन् 2013 मे लाँच किया | आफिसियली यह एक जर्मन कम्पनी है |

इनका कहना है कि यह एक non-profit कंपनी है टेलीग्राम को एन्ड्रॉयड , आईओएस और वेब तीनों प्लेटफॉर्म पर एक्सिस कर सकते हैं |

टेलीग्राम में एक साथ 200000 सदस्य जोड़ सकते हैं तथा 1.5 GB तक की फाइल किसी भी फ़ॉर्मेट में भेज सकते हैं |
टेलीग्राम अकाउंट कैसे बनाएँ

(1)Telegram account iOS phone ke liye 
(2)Telegram account विंडोज फोन के लिए
(3)Telegram account desktop ke liye 
(4)Telegram account Android phone ke liye

एंड्राइड फोन मे टेलीग्राम अकाउंट बनाने के लिए 
(1) Google Play Store से Telegram app install कर open करे |

(2) start messaging पर क्लिक कर country ( INDIA ) सलेक्ट करे फिर जिस मोबाइल नंबर पर अकाउंट बनाना है उसे लिख-कर [] क्लिक करें |

(3) मोबाइल नंबर पर एक मैसेज में कोड ( OTP ) आएगा उसे लिख-कर Done पर क्लिक करें |

(4) फिर अपना पूरा नाम लिखे तथा Done पर क्लिक करें | टेलीग्राम आपके कांटेक्ट को एक्सिस करने की आज्ञा माँगेगा | कंटिन्यू पर क्लिक करें | 
इस प्रकार एंड्राइड पर आपका टेलीग्राम का अकाउंट बन जाएगा |

टेलीग्राम अकाउंट ओपन करने पर बायीं ओर  दिखेगी इन पर क्लिक कर मैन्यू देख सकते हैं |

Menu में निम्न फ़ीचर दिखाई देंगे

1.New Group
2.Secret chat
3.New channel
4.Contacts

और यह भी पढ़े :
What Is Instagram?

#WhatsApp अकाउंट को डिलीट होने से कैसे बचाएं ?

Telegram Group कैसे बनाये तथा सदस्य कैसे जोड़े ?

(१) टेलीग्राम ऐप को ओपन करें |

(२) App Screen पर दाई और  पर क्लिक करें |
फ़ीचर में New Group पर क्लिक करें |

(३) ग्रुप का नामकरण करें तथा प्रोफाइल पिक्चर जोड़ें 
नीचे की ओर [] पर क्लिक करें |

इस प्रकार आपका टेलीग्राम ग्रुप बन जाएगा |
अब मेंबर बनाने के लिए कांटेक्ट पर क्लिक कर उन्हें ऐड करें |

Youtube आदि अन्य एप्लीकेशन की तरह Telegram पर भी channel बनाकर न्यूज, इन्वेस्टमेंट तथा एजुकेशन आदि की शिक्षा दे सकते हैं तथा स्वयं भी चैनल से जुड़कर ज्ञान ले सकते हैं |

Telegram पर channel कैसे बनाएं ?

channel
Telegram Channel

 

 

टेलीग्राम पर दो प्रकार के चैनल बना सकते हैं :-
(१) Public channel :- पब्लिक चैनल में कोई भी जुड़ सकता है तथा चैनल की गतिविधियाँ देख सकता है |

(२) Private channel :- प्राइवेट चैनल में बिना एडमिन की अनुमति के, नहीं जुड़ सकते हैं | चैनल की गतिविधियाँ केवल चैनल के सदस्य ही देख सकते हैं | सदस्यों के अलावा कोई भी पोस्ट नहीं कर सकता है | 

(1) अपने मोबाइल में टेलीग्राम ऐप ओपन करें |

(2) ऊपर बायीं ओर  दिखेगी उस पर क्लिक करने पर ऑप्शन दिखाई देंगे, उन में न्यूज़ चैनल पर क्लिक करें | 

(3) सर्वप्रथम चैनल का नामकरण करें तथा उसका प्रोफाइल फोटो अपलोड करें तथा [] के ऑप्शन पर क्लिक करें |

(4) एक नई स्क्रीन ओपन होगी | अगर आप चैनल को पब्लिक रखना चाहते हैं तो पब्लिक चैनल पर क्लिक करें यदि प्राइवेट रखना चाहते हैं तो प्राइवेट चैनल पर क्लिक करें |

(5) अब चैनल का लिंक बनाना है लिंक के लिए आप चैनल का नाम लिख सकते हैं अब इस लिंक को शेयर कर लोगों को इनवाइट ( invite ) कर सकते हैं |

लोग आपके शेयर किए लिंक के द्वारा आपके चैनल से जुड़कर आपके द्वारा दी गई जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं |
इस प्रकार आपका चैनल बन जाएगा |

Telegram मे कांटेक्ट को ब्लॉक कैसे करें?

 

Telegram messenger मे कोई यदि गलत व्यवहार कर रहा है तो आप उसे निम्नलिखित स्टेप द्वारा ब्लॉक कर सकते हैं |
टेलीग्राम एप ओपन करें तथा बाई और  पर क्लिक करें | 

टेलीग्राम फीचर की लिस्ट ओपन होगी, उसमें कांटेक्ट ( contect ) पर क्लिक करें |

अब कांटेक्ट लिस्ट ओपन होगी, उसमें जिस कांटेक्ट को ब्लॉक करना है उस पर क्लिक करें | उस कांटेक्ट की पर्सनल चैैट ओपन होगी |

अब कांटेक्ट के प्रोफाइल पर क्लिक करें, उस कांटेक्ट की इंफॉर्मेशन पेज ओपन होगी इंफॉर्मेशन पेज के दाई और पर क्लिक करें जिससे ऑप्शन की लिस्ट ओपन होगी |

उसमें ब्लॉक पर क्लिक करें अब आपसे पूछा जाएगा कि ब्लॉक करना है, आपको Yes पर क्लिक करना है | और वह कांटेक्ट ब्लॉक हो जाएगा |

इस प्रकार हमने टेलीग्राम एप की कार्यप्रणाली को जाना, मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से टेलीग्राम एप आप आसानी से उपयोग कर पाएंगे |
धन्यवाद!


Spread the love

Leave a Comment