ऑनलाइन आयकर रिटर्न कैसे भरें?
नमस्ते दोस्तों आज हम सीखेंगे कि इनकम टैक्स कैसे फाइल करते हैं ? यदि हमारी सालाना इनकम गवर्नमेंट द्वारा निर्धारित लिमिट से ज्यादा है तो उस पर टैक्स देना होता है।
नौकरीपेशा लोग, form16 अपने पास रखें । अपने अकाउंट में New Form 26 AA पर क्लिक करें तथा पता करें कि आपका टीडीएस कटा या नहीं। इनकम टैक्स फाइल करने वाले फाइनेंसियल ईयर का बैंक स्टेटमेंट, इन्वेस्टमेंट एंड सेविंग डॉक्यूमेंट, पॉलिसी डॉक्युमेंट आदि कागजात अपने पास रखें।
ITR form |
Filling of income tax return पर क्लिक करें, कुछ डाटा ऑटोफिल होंगे तथा आपको वर्ष 2021-2022 के लिए चित्र में दिए गए अनुसार फॉर्म भर देवें और continue पर क्लिक करें तथा एक नई विंडो आएगी [✓] I Agree बॉक्स में क्लिक कर कंटिन्यू पर क्लिक करें ।
income tax form |
अब ITR का फॉर्म ओपन होगा, फॉर्म भरते समय save draft पर क्लिक कर सेव करते रहें ताकि किसी कारण यदि लोगआउट हो जाओ तो जो फॉर्म भरा है, वह डिलीट ना हो ।
(१) सर्वप्रथम Part A General Information का Form है इसे भरे। इसमें अपने अनुसार केंद्रीय कर्मचारी है या राज्य सरकार कर्मचारी है या प्राइवेट कंपनी में कार्य करते हैं , नौकरी का प्रकार भरें तथा नीचे पूछी गई जानकारी में आप अपने अनुसार Yes या No को भरें तथा , save draft पर क्लिक करें ।
(२) Computation of Income Tax :
इस फोरम में बहुत सारी जानकारी ऑटोफिल होगी तथा सैलेरी व अनाउंस की जानकारी फोरम 16 से प्राप्त हो जाती है । प्रॉपर्टी से रिलेटेड जानकारी जैसे घर या दुकान से प्राप्त किराया या हाउसिंग लोन आदि की जानकारी भरें ।
और यह भी पढ़े : # म्यूच्यूअल फंड क्या है ?
Income from others :
इसमें बैंक से प्राप्त ब्याज की तथा अन्य इनकम के साधनों की जानकारी भरे तथा सेव ड्राफ्ट क्लिक करें ।
Verification :
वेरीफिकेशन फॉर्म में अपना तथा अपने पिताजी का नाम लिखें तथा Capacity कॉलम में Self सेलेक्ट करें । पैन कार्ड नंबर तथा date व place लिखें तथा Verification Option में आप e-verify later from date of filling को सेलेक्ट करें । save draft पर क्लिक करें । preview & submit पर क्लिक करें अब सभी डिटेल अच्छी तरह से चेक कर सबमिट पर क्लिक करें ।
Income Tax Return File Guide By Vedio (Credit : Tax Guruji )
आपका ITR File हो जाएगा तथा ईमेल आईडी पर मेल चला जाएगा । e-verify के लिए my account में जाकर e-verified return पर क्लिक करें तथा आधार व मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे फोरम में लिखें जिससे वेरीफाई हो जाएगा ।
आपका फाइनेंसियल ईयर 2021- 22 का ITR File हो जाएगा ।
इसप्रकार हमने सिखा कि ऑनलाइन आयकर रिटर्न ( income tax return ) कैसे भरते है ।
धन्यवाद!