व्हाट्सएप पर फोटो को स्टीकर कैसे बनाएं?
नमस्ते दोस्तों आज हम अपने फोटो को WhatsApp पर स्टीकर कैसे बनाते हैं वह सीखेंगे। WhatsApp पर हम अपने रिलेटिव, पेरेंट्स को स्टिकर भेजते हैं, यदि आप ट्रेडिशनल स्टीकर भेज कर बोर हो गए हैं और कुछ नया करना चाहते हैं तो अपने फोटो को स्टीकर में बदले और फ्रेंड्स को भेजें।
1. सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर से स्टीकर मेकर ऐप (sticker maker App) डाउनलोड करें।
2.क्रिएट न्यू स्टीकर ( create new sticker ) पर क्लिक करें।
3.इस फोल्डर को कोई नाम दे तथा इस पर क्लिक करें।
4.इसमें गैलरी ऑप्शन पर क्लिक करें तथा उस फोटो को सलेक्ट करें जिसका स्टीकर बनाना है।
5.फोटो को एडिट करके सेव कर ले, अब इसका स्टीकर बन जाएगा।
6.शेयर करने के लिए 3 या उससे अधिक फोटो वाले स्टीकर की जरूरत होगी।
WhatsApp अकाउंट को डिलीट होने से कैसे बचाएं ?
WhatsApp में नये IT नियमों के तहत अभी हाल ही में 2000000 भारतीयों के व्हाट्सएप अकाउंट बंद की है। ये वह अकाउंट है जो बहुत सारे लोग WhatsApp के जरिए फेक न्यूज़ व अवांछित संदेश लोगों को भेजते थे। WhatsApp ने अपनी मासिक रिपोर्ट जारी की है, इस रिपोर्ट में यह बताया है कि ये अकाउंट ऑटोमेटेड या spam मैसेज का बहुत अधिक मात्रा में उपयोग करते थे, इसलिए ने बैन कर दिया गया हैं।
अपना WhatsApp account Delete होने से बचाएं :-
1. Temporary delete :- टेंपरेरी बैंक अकाउंट को वापस रिकवर कर सकते हैं। Whatsapp pulse ,GD Whatsapp जैसे ऐप, व्हाट्सएप की कोडिंग में कुछ परिवर्तन कर बनाए जाते हैं जिससे बिना व्हाट्सएप डाउनलोड किए, आप व्हाट्सएप चला सकते हैं।
ऐसे यूजर के व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट कर दिया जाता है यदि यूजर इन अवैध व्हाट्सएप अकाउंट को अपने मोबाइल से रिमूव कर देता है तो वह अपने ओरिजिनल एप पर कार्य कर सकता हैं।
2. Permanent delete :- किसी एक नंबर से बहुत सारे WhatsApp ग्रुप बनाकर अनजान लोगों को spam मैसेजिंग करने वाले व्हाट्सएप अकाउंट को परमानेंट डिलीट कर दिया जाता है। डिलीट करने से पूर्व कंपनी, यूजर को कोई सूचना नहीं देती है।व्हाट्सएप ग्रुप को परमानेंट डिलीट होने से बचाने के लिए कभी भी अपने अकाउंट पर अश्लील कंटेंट, चाइल्ड पॉर्नोग्राफी, कंप्यूटर मशीन की हेल्प से अधिक लोगों को मैसेज भेजना तथा देश विरोधी कार्य नहीं करने चाहिए।
इस प्रकार हम अपने अकाउंट को परमानेंट डिलीट होने से बचा सकते है।
बिना फोन नंबर के व्हाट्सएप अकाउंट कैसे बनाएं
अपने फोन नंबर का उपयोग किए बिना भी हम व्हाट्सएप पर खाता खोल सकते हैं तथा उसका उपयोग कर सकते हैं, इसके लिए हमें गूगल प्ले स्टोर से Primo App डाउनलोड करना होगा। Primo App विंडोज, IOS प्लेटफॉर्म पर पर भी उपलब्ध है।
1.Primo App को डाउनलोड कर उसमें यूजर नेम और पासवर्ड डालकर अकाउंट बनाएं।
2.Primo App मे Menu में जाए, एक cell फोन नंबर मिलेगा। कस्टम नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट वेरीफिकेशन करें।
3.”Call as a verification” ऑप्शन पर क्लिक करें वेरिफिकेशन कोड के लिए।
व्हाट्सएप से कॉल आएगी तथा उसमें कोड बताया जाएगा उसे सत्यापन स्थान पर दर्ज करें।
इस प्रकार आपकी फोन पर Primo App स्टार्ट हो जाएगा तथा इसकी सहायता से व्हाट्सएप पर खाता खुल जाएगा।
व्हाट्सएप मैसेज, बिना ग्रुप बनाए 256 लोगों को भेजे।
दोस्तों अब हम बिना ग्रुप बनाएं कॉमन संदेश को 256 लोगों तक एक ही क्लिक में भेज सकते हैं। व्हाट्सएप में WhatsApp Broadcast List नाम का फीचर उपलब्ध है इसमें आपकी फोन बुक में सेव कांटेक्ट नंबर से 256 को की लिस्ट बना सकते हैं।
व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट लिस्ट कैसे बनाएं?
1.अपने व्हाट्सएप अकाउंट में 3 डॉट पर क्लिक कर न्यू ब्रॉडकास्ट(New Broadcast) ऑप्शन पर क्लिक करें।
2.कांटेक्ट की लिस्ट ओपन होगी जिनको एक ही मैसेज भेजा है उनके नाम पर क्लिक करें तथा नीचे दिए गए ✓ चिन्ह पर क्लिक करें।
अब लिस्ट तैयार है मैसेज भेज दे।
व्हाट्सएप पर कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?
WhatsApp में प्राइवेसी पॉलिसी के तहत विडियोकॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन नहीं है। लेकिन कुछ ऐप्स की सहायता से WhatsApp में भी विडियो कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।
1.Google Play Store से cube Call recorder App डाउनलोड करें।
2. ऐप को ओपन कर व्हाट्सएप में जाए जिसकी कॉल रिकॉर्ड करनी है उसे कॉल करें ऐप मे cube Call widget दिखे तो आपका कॉल रिकॉर्ड हो रहा है।
इस प्रकार आप इन टिप्स एंड ट्रिक्स की सहायता से व्हाट्सएप चलाने का एक्सपीरियंस को बढ़ा सकते हैं।
1 thought on “WhatsApp per photo ko sticker kaise banaye। व्हाट्सएप पर फोटो को स्टीकर कैसे बनाएं?”