नमस्ते दोस्तों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और टि्वटर पर आप अपने प्रोफाइल पर NFT लगा सकते हैं और buy / sell भी कर सकते हैं।
एनएफटी ( NFT ) क्या हैं ?
NFT नांन फंजेबल टोकन हैं, जिनके द्वारा आर्ट जैसे पेंटिंग्स, डोमेन, गीत और पोस्टर आदि को ब्लॉकचेन माध्यम से खरीद- बेच सकते हैं।
ब्लॉकचेन एक डिजिटल खाताबही है जहां एक बार रिकॉर्ड दर्ज होने पर उसे मिटा नहीं सकते हैं। इसमें कला की और ओवनरशिप सुरक्षित रहती हैं।
एथेरियम, बाइनेंस, सोलाना, पोलीगोन आदि ब्लॉकचेन पर NFT को रजिस्टर कर सकते हैं।
free में NFT कैसे बनाएं और पैसे कमाये ?
मुख्य NFT मार्केटप्लेस
1.OpenSea ,
2.Rarible,
3.Binance NFT,
4.FTX NFT,
5.Wazirx NFT
प्रमुख फेमस NFT कलेक्शंस
1.Crypto punks
2.Weird Whales
3.Ape punks
4.Doodles
5.Cool cats
भारत में एनएफटी प्रेमी व कलेक्शंस बहुत सारे हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने पिताजी की कविताओं तथा अपनी फिल्मों के पोस्टरों की एनएफटी बनाकर बेची है।
सलमान खान ने चिंगारी ऐप को NFT के लिए सपोर्ट किया है।
Meta.inc जो फेसबुक की मदर कंपनी है उसने बताया कि अभी कुछ चुनिंदा लोगों के ios ऐप पर इसका ट्रायल किया जा रहा है,
भविष्य में सभी लोग अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर NFT लगा सकेंगे,
उसे अपने दोस्तों को दिखा सकते हैं और buy / sell भी कर सकते हैं
ट्विटर कंपनी ने ट्वीट करके बताया कि उसके टि्वटर के प्रोफाइल पर भी आप अपनी NFT लगा सकते हैं।
गूगल और माइक्रोसॉफ्ट कंपनीया भी Metaverse और NFT फील्ड में इन्वेस्ट कर रही है,
भविष्य में NFT का फील्ड बहुत बड़ा मार्केट होने वाला है।