बिना इंटरनेट के भी चलेगा व्हाट्सएप ? 

Spread the love

नमस्ते दोस्तों व्हाट्सएप अपने प्लेटफार्म पर नये – नये फिचर लांच करता रहता हैं। 

नए वर्ष 2023 में Meta कंपनी के मालिकाना हक वालें व्हाट्सएप ने अपने नए फिचर प्रोक्सी सर्वर (Proxy Server) के सपोर्ट को, लॉन्च किया हैं।

What is Proxy Server । प्रोक्सी सर्वर क्या हैं ?

प्रोक्सी सर्वर एक सर्वर है जो क्लाइंट और गंतव्य सर्वर ( Internet ) के बीच मध्यस्थ का कार्य करता हैं। 

हमारी डिवाइस का एक एड्रेस होता है जिसे IP  address कहते हैं, जब हम इंटरनेट का उपयोग मोबाइल या लैपटॉप पर करते हैं तो सरकारें ip-address के माध्यम से इंटरनेट पर निगरानी रखती हैं।

इस निगरानी से बचने के लिए प्रोक्सी सर्वर का उपयोग होता हैं। प्रोक्सी अपने ग्राहक के लिए इंटरनेट पर सर्च करता है जिससे कि ग्राहक का आईपी एड्रेस सुरक्षित रहता हैं।

यह सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के रूप में मिलता है। कुछ देशों में मेटा कंपनी की सर्विस ब्लॉक हैं, जिससे व्हाट्सएप नहीं चला सकते हैं।

अब प्रोक्सी के माध्यम से जहां व्हाट्सएप बंद है वहां भी व्हाट्सएप चला सकते हैं।


Spread the love

1 thought on “बिना इंटरनेट के भी चलेगा व्हाट्सएप ? ”

Leave a Comment