गूगल सर्च tips and tricks

Spread the love

 गूगल सर्च tips and tricks

(Image Credit: Google.com)
 

 नमस्ते दोस्तों जब हम गूगल क्रोम ब्राउजर में नॉर्मल सर्च करते हैं तो हमे हजारों पेज मिल जाते हैं और जिससे हमें जो जानकारी चाहिए उसे ढूंढने में बहुत समय लगता है |

कभी कबार तो जो ढूंढने पर मिलती है वह या तो एडवर्टाइज होती है या हमारे सर्च किए गए विषय से  संबंधित नहीं होती है इस समस्या से निजात पाने के लिए हम आपके लिए कुछ गूगल सर्च से संबंधित टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए हैं | 

यदि कोई पीडीएफ फाइल सर्च कर रहे हैं तो  सर्च के अंत में फाइल टाइप filetype:pdf लिखे |

पावर पॉइंट फाइल सर्च कर रहे हैं तो  सर्च के अंत में लिखें filetype:ppt
यदि कोई पर्टिकुलर लाइन या कोई पर्टिकुलर शब्द को सर्च कर रहे हैं तो उसके साथ कोड ”   “ का इस्तेमाल करें इससे और सटीक जानकारी प्राप्त हो जाएगी |

कभी कुछ-कुछ गीत वगैरह याद होता है पूरा याद नहीं होता है उसको सर्च करने के लिए जितने लिरिक्स याद है उन्हें लिखे उसके बाद ******* का उपयोग करें तथा सर्च करें आपको सोंग्स मिल जाएगा |

किसी पर्टिकुलर साइड से ही कुछ ढूंढना है तो आप लिखिए site :  साइट का नाम तथा क्या ढूंढना चाहते हैं उसे लिखो तथा सर्च करो |
किसी साइड से रिलेटेड साइट को ढूंढने के लिए related : साइट का नाम लिखकर सर्च करें |

यदि आप ऐसा कुछ सर्च करना चाहते हैं जो आपकी सर्च हिस्ट्री में भी ना आए तथा गूगल सर्वर पर भी ना जाए ताकि आपने क्या सर्च किया किसी को पता ना चले उसके लिए गूगल क्रोम में एक टूल है incognito window ( इनकॉग्निटो विंडो )

क्रोम ब्राउज़र ओपन करने पर दाएं तीन डॉट  ) है उस पर क्लिक करें | बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे जैसे न्यू विंडो , हिस्ट्री , डाउनलोड |

एक new incognito window उस पर क्लिक करें , अब आप इसमें जो भी सर्च करेंगे वह आपकी हिस्ट्री में नहीं आएगा जैसे आप ब्राउज़र बंद करेंगे उसके साथ हिस्ट्री क्लीन हो जाएगी |

 फेक ऐप की पहचान कैसे करे

दोस्तों जब हम प्ले स्टोर में कोई ऐप सर्च करते हैं उसके कॉपी ऐप दिखते हैं जो फेक होते हैं इन सब में हम यह कैसे पहचान करें कि कंपनी का सर्टिफाइड ऐप कौन सा है इसके लिए एक चेक लिस्ट है आप देखिए

१. आप उस ऐप की review चेक करें |
२. उस ऐप के doveloper को चेक करें कि उस ऐप को किस कंपनी ने  बनाया है |
३. उस ऐप को कितने स्टार की रेटिंग मिली है जितने स्टार ज्यादा होंगे वह उतना ही रिलाएबल है|
४. app कितने एमबी का है | fake app छोटी होगी कम एमबी की, ओरिजिनल एप की साइज एमबी (mb) में बड़ी होगी |

इन सब बातों का ध्यान रख ओरिजिनल एप को ही download कर पाएंगे तथा फेक ऐप से बच जाएंगे |


Spread the love

Leave a Comment