how I send whatsapp without add contect

Spread the love

फोन नंबर सेव किए बिना व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे भेजें

whatsapp massage
whatsapp massage  (Image Credit: Google.com)

नमस्ते दोस्तों जब हम किसी नए व्यक्ति से मिलते हैं तो व्हाट्सएप पर कनेक्ट रहने के लिए पहले उनके व्हाट्सएप नंबर को कांटेक्ट लिस्ट में Add करते हैं फिर व्हाट्सएप पर Hi लिख कर भेजते हैं |

हम आपको एक ट्रिक बताएँगे, जिससे आप अपना कांटेक्ट लिस्ट में फोन नंबर एड किए बिना सीधे व्हाट्सएप पर जुड़कर मैसेज कर सकते हैं |

Link : hthttps://api.whatsapp.com/send?phone=+91**********

ऊपर दिए गए लिंक को अपने गूगल ब्राउज़र में डालकर +91 के बाद वह फोन नंबर डालें जिससे व्हाट्सएप पर जुड़ना है तथा search पर क्लिक करें| 

और यह भी पढ़े : # व्हाट्सएप पर डीपी कैसे लगाएं

 एक pop up ओपन होगा जिसमें व्हाट्सएप ओपन करने के लिए पूछे गा आप open पर क्लिक करें , व्हाट्सएप नंबर ट्रेस हो जाएगा और व्हाट्सएप पर वह नंबर जुड़ जाएगा तथा आप मैसेज कर सकते हैं |

इस प्रकार इस लिंक के माध्यम से आप बिना नंबर ऐड किए व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकते हैं |

और यह भी पढ़े :  व्हाट्सएप स्टेटस को कैसे गैलरी में सेव करें?

व्हाट्सएप मैसेज रीडिंग सिंबल(✓✓)से कैसे छुटकारा पाएं

दोस्तों जब हम किसी परिचित को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजते हैं तो जैसे ही मैसेज send हो जाता है दो राइट के निशान ✓✓ दिखाई देते हैं तथा जब वह पढ़ लेता है तो राइट के निशान ✓✓ ब्लू हो जाते हैं

 लेकिन यदि आपने किसी परिचित का मैसेज नहीं पढ़ा तो आप पर ignore करने का आरोप लग जाता है |
इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए ट्रिक बताते हैं,

१. आप व्हाट्सएप अकाउंट की सेटिंग में जाएं|
२. Privacy पर क्लिक करे|
३. प्राइवेसी में Read receipt बटन पर क्लिक कर इसे बंद कर दें|

अब आप मैसेज पढ़ें या ना पढ़ें सभी पर क्लिक ब्लू नहीं होगा एक जैसा रहेगा लेकिन आप भी पता नहीं कर सकते हैं कि आपके द्वारा भेजा गया मैसेज सामने वाले ने पढ़ा या नहीं |

आप यदि यह भी चाहते हैं कि लास्ट आपने कब व्हाट्सएप ओपन किया यह किसी को पता नहीं चले तो इसके लिए आप व्हाट्सएप सेटिंग में प्राइवेसी में जाकर Last seen  पर क्लिक करें |

यहां तीन ऑप्शन है –
१.Everyone
२.My contacts
३.Nobody

अब आप अपने अनुसार किसी एक पर क्लिक करें यदि आप चाहते हैं कि किसी को भी पता नहीं चले तो Nobody पर क्लिक करें |

व्हाट्सएप मैसेज लिखे माइक्रोसॉफ्ट word की स्टाइल में :-

व्हाट्सएप मैसेज को Microsoft Word की तरह अलग-अलग स्टाइल में लिख सकते हैं | व्हाट्सएप मैसेज को स्टाइलिश लिखने से आपकी आपके दोस्तों में एक Tech Image  बनती है |

सर्वप्रथम व्हाट्सएप ओपन करें इसमें किसी भी मित्र को मैसेज लिखें , मैसेज को अच्छा लुक देने के लिए यदि शब्द को बोल्ड करना है तो   * hi * अर्थात जिससे बोल्ड करना है उसके आगे और पीछे स्टार लगा दे | 

शब्द को इटालियन लुक देना है तो  _ hi _ अर्थात मैसेज के आगे और पीछे अंडरस्कोर लगा दे |

 दूसरा तरीका है आप मैसेज लिखकर उसे long Press करें व्हाट्सएप हेडर में B तथा I  के ऑप्शन दिखेंगे | बोल्ड के लिए B पर तथा इटालियन के लिए I  पर क्लिक करें |

       इस प्रकार आप इन  whatsapp Tips से अपनी व्हाट्सएप एक्सप्लेंस को बहुत बढ़िया बना सकते हैं आपकी इमेज दोस्तों में  अच्छी बन जाएगी |


Spread the love

3 thoughts on “how I send whatsapp without add contect”

Leave a Comment