व्हाट्सएपपरडीपीकैसेलगाएं
Whatsapp Profile (Image Credit: Google.com) |
लगभग सभी लोग अपने व्हाट्सएप का प्रोफाइल पिक्चर परिवर्तित करते रहते हैं लेकिन कुछ लोगों को प्रोफाइल फोटो कैसे लगाएं नहीं पता इसलिए आज हम सीखेंगे कि व्हाट्सएप पर डीपी कैसे लगाएं|
1. व्हाट्सएप ऐप में विकल्प में जाकर सेटिंग पर क्लिक करें|
2. अपनी प्रोफाइल फोटो में कैमरा आइकन पर क्लिक करें हम गैलरी से फोटो चुन सकते हैं या कैमरे से एक नई तस्वीर ले सकते हैं|
अलग–अलग लोगों को अलग–अलग तरह के फोटो व्हाट्सएप डीपी पर लगाना पसंद होता है कुछ लोग महापुरुषों के फोटो लगाते हैं तो कुछ फिल्म स्टार के तो कुछ लोग स्पोर्ट पर्सन के|
कई बार फोटो को क्रॉप करने पर पूरा फोटो नहीं आता है कुछ कट जाता है जिससे फोटो खींच डीपी बनाने का उद्देश्य अधूरा रह जाता है लेकिन हमने आपकी समस्या का समाधान ढूंढा है, आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर स्क्वेयरड्रॉइड ( squaredroid) तथा व्हाट्सक्रॉप ( whatscrop) आदि ऐप में से कोई भी डाउनलोड करें तथा उनकी सहायता से आप अपना पिक्चर बिना क्रॉप किए व्हाट्सएप की डीपी बना सकते हैं| इससे आपकी डीपी बहुत सुंदर लगेगी|
व्हाट्सएप प्रोफाइल में अपनानाम कैसे लिखें
व्हाट्सएप ऐप में विकल्प में जाकर सेटिंग पर क्लिक करें अपना प्रोफाइल फोटो पर टैप करें तथा उसमें अपना नाम लिखें|
इसके बाद अबाउट मी में अपने बारे में लिखित सकते हैं|
व्हाट्सएप में अपनास्टेटस कैसे बनाएं
This very helping post forcreate dp on whatsApp