Whatsapp per dp kaise lagaye

Spread the love

व्हाट्सएपपरडीपीकैसेलगाएं
  

Whatsapp par dp kaise lagaye
Whatsapp Profile (Image Credit: Google.com)

व्हाट्सएप दुनिया में सबसे ज्यादा पसंदीदा मैसेंजर ऐप है| आज स्मार्ट गैजेट का जमाना है, लगभग हर एक व्यक्ति या हर घर में एक स्मार्टफोन होता है, स्मार्टफोन के कैमरे से फोटो खींचना हम सबका पसंदीदा कार्य हैं तथा उन फोटो को व्हाट्सएप पर मित्रों को भेजना अच्छा लगता है ,व्हाट्सएप पर डीपी देखकर लोग पहचान जाते हैं कि यह नंबर किसका है|

   लगभग सभी लोग अपने व्हाट्सएप का प्रोफाइल पिक्चर परिवर्तित करते रहते हैं लेकिन कुछ लोगों को प्रोफाइल फोटो कैसे लगाएं नहीं पता इसलिए आज हम सीखेंगे कि व्हाट्सएप पर डीपी कैसे लगाएं|
1. व्हाट्सएप ऐप में विकल्प में जाकर सेटिंग पर क्लिक करें|
2. अपनी प्रोफाइल फोटो में कैमरा आइकन पर क्लिक करें हम गैलरी से फोटो चुन सकते हैं या कैमरे से एक नई तस्वीर ले सकते हैं|
  अलगअलग लोगों को अलगअलग तरह के फोटो व्हाट्सएप डीपी पर लगाना पसंद होता है कुछ लोग महापुरुषों के फोटो लगाते हैं तो कुछ फिल्म स्टार के तो कुछ लोग  स्पोर्ट पर्सन के|
   कई बार फोटो को क्रॉप करने पर पूरा फोटो नहीं आता है कुछ कट जाता है जिससे फोटो खींच डीपी बनाने का उद्देश्य अधूरा रह जाता है लेकिन हमने आपकी समस्या का समाधान ढूंढा है, आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर स्क्वेयरड्रॉइड ( squaredroid) तथा व्हाट्सक्रॉप        ( whatscrop) आदि ऐप में से कोई भी डाउनलोड करें तथा उनकी सहायता से आप अपना पिक्चर बिना क्रॉप किए व्हाट्सएप की डीपी बना सकते हैं| इससे आपकी डीपी बहुत सुंदर लगेगी|
व्हाट्सएप प्रोफाइल में अपनानाम कैसे लिखें
   व्हाट्सएप ऐप में विकल्प में जाकर सेटिंग पर क्लिक करें अपना प्रोफाइल फोटो पर टैप करें तथा उसमें अपना नाम लिखें|
इसके बाद अबाउट मी में अपने बारे में लिखित सकते हैं|
 व्हाट्सएप में अपनास्टेटस कैसे बनाएं
 

whatsapp status  kaise banaye

व्हाट्सएप ऐप में हम अपना स्टेटस बना सकते हैं,व्हाट्सएप में स्टेटस स्क्रीन पर जा कर क्लिक करें, हम अपना फोटो ले सकते हैं, वीडियो बना सकते हैं या गैलरी से चुन सकते हैं फिर भेजें बटन पर टाइप करें जिससे आपके दोस्तों को आपके स्टेटस के बारे में पता चल जाए|


Spread the love

3 thoughts on “Whatsapp per dp kaise lagaye”

Leave a Comment