Whatsapp 5 tricks

Spread the love

 पर्सनल डॉक्यूमेंट व्हाट्सएप में कैसे सेव करें ?

whatsapp group  chat trics (Image Credit: Google.com)

 नमस्ते दोस्तों यदि आप जीमेल में जैसे पर्सनल डॉक्यूमेंट सेव करके रखते हैं वैसे ही व्हाट्सएप में भी करके रखना चाहते हैं, तो यह ब्लॉग आपकी सहायता करेगा |

आप किसी एक दूसरे व्हाट्सएप नंबर के साथ अपना व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं तथा फिर उस नंबर को रिमूव कर दे अब आप इस ग्रुप में अपने पर्सनल नोट, दस्तावेज, स्कूल की मार्कशीट ,फोटो आदि मैसेज कर सेव रख सकते हैं |

जब जरूरत हो तब पर्सनल नोट, दस्तावेज़ आपके पास ना हो तो आप व्हाट्सएप से एक्सिस कर सकते हैं  इस प्रकार यह छोटी ट्रिक आपको बहुत सहायता करेगी |

WhatsApp message reading status in group

ग्रुप में व्हाट्सएप मैसेज कितने लोगों ने पढ़ा

नमस्ते दोस्तों आज हम जानेंगे कि व्हाट्सएप ग्रुप में हमारा मैसेज कितने लोगों ने पढ़ा, इसकी एक सिंपल ट्रिक है|आप व्हाट्सएप ग्रुप में अपने भेजे गए मैसेज पर Long press करने पर व्हाट्सएप स्क्रीन पर (i) बटन दिखेगा वहां क्लिक करें 

जिन जिन लोगों ने आपका मैसेज पढ़ा है उनकी लिस्ट समय के साथ मिल जाएगी यदि (i) बटन नहीं है तो पर क्लिक कर info पर क्लिक   करें , आपको सारी जानकारी मिल जाएगी कि किन-किन लोगों ने आपका मैसेज पढ़ा तथा किस समय | इस प्रकार आप अपडेट रह सकते हैं |

और यह भी पढ़े : 
व्हाट्सएप पर डीपी कैसे लगाएं

व्हाट्सएप में लास्ट सीन चेंज किए बिना मैसेज कैसे भेजें

 दोस्तों यदि आप अपने दोस्त जिसका नाम माना कि राहुल है , को व्हाट्सएप मैसेज करना चाहते हैं लेकिन अपने दूसरे दोस्त प्रेम को पता नहीं चलने देना चाहते कि आप ऑनलाइन आए थे क्योंकि प्रेम के मैसेज आपने नहीं पढ़ने है |

इसके लिए ट्रिक है | आप गूगल असिसटेंट की सहायता ले सकते हैं | अपने मोबाइल में गूगल असिसटेंट को ओपन करें तथा बोले सेंड व्हाट्सएप मैसेज (send WhatsApp massage).

गूगल असिसटेंट आपके कांटेक्ट लिस्ट में किसे भेजना है , वह पूछे गा | आप जिसका नाम लेंगे  contact list से उसका नंबर निकाल लेगा अब आपको जो मैसेज भेजना है  उसे लिखें या स्पीकर का उपयोग कर बोल कर लिख सकते हैं |

इस मैसेज को send  कर दे | जिसे मैसेज भेजा है, उसके अलावा दूसरे लोगों को  पता नहीं चलेगा कि आप ऑनलाइन आए  थे |

दोस्तों एक दूसरा तरीका भी है अपने फोन को एयर-प्लेन मोड में कर दे , फिर व्हाट्सएप ओपन करे, अब आप व्हाट्सएप मैसेज चेक करे | 

मैसेज चेक कर व्हाट्सएप से बाहर आए अब एयरप्लेन मोड को वापिस हटा देना है |आपका last seen वही रहेगा |
 इस प्रकार करने से किसी को भी पता नहीं चलेगा कि आप ऑनलाइन आए थे

 व्हाट्सएप ग्रुप में किसी व्यक्तिगत सदस्य को कैसे रिप्लाई दे

 दोस्तों यदि आप ग्रुप में सभी को मैसेज ना करके केवल व्हाट्सएप ग्रुप के किसी व्यक्ति विशेष को पर्सनल मैसेज करना है तो ट्विटर की तरह यहां भी @ लिखे जैसे @ लिखेंगे ग्रुप के सदस्यों की लिस्ट आ जाएगी 

जिस सदस्य को मैसेज करना है उस पर क्लिक करें तथा मैसेज लिखे और send कर दे यह मैसेज ग्रुप में से केवल उसके लिए होगा |

ग्रुप में व्हाट्सएप मैसेज का व्यक्तिगत रिप्लाई कैसे दें :-


दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप में बहुत सारे सदस्य होते हैं तथा बहुत सारे मैसेज दिन में आते रहते हैं | यदि आप ग्रुप में से किसी विशेष व्यक्ति की मैसेज का जवाब देना चाहते हैं या उसे पर्सनल उस मैसेज पर सिर्फ रिप्लाई देना है तो उस मैसेज को लेफ्ट में स्वाइप करें 

अर्थात अपनी अंगुली मैसेज पर रखकर उसे घूमाए , और मैसेज हाइलाइटेड हो जाएगा अब आपको जो जवाब देना है वह लिखकर सेंड कर दे, उसे  उसके मैसेज का जवाब मिल जाएगा |


Spread the love

2 thoughts on “Whatsapp 5 tricks”

Leave a Comment