NEFT, RTGS OR IMPS kya hai?
नमस्ते दोस्तों आज हम इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर NEFT , RTGS तथा IMPS ट्रांसफर के बारे में जानेंगे | अब NEFT के माध्यम से 24×7 अर्थात कभी भी ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकते हैं |
RBI के निर्देश-अनुसार January 2020 से NEFT तथा RTGS प्रक्रिया में शुल्क नहीं लगेगा | अब NEFT में हर आधे घंटे के बाद बैच का निपटान होगा |
आरबीआई के इस आदेश से पहले NEFT ट्रांसफर प्रणाली महीने के 2 तथा 4 शनिवार को छोड़कर बाकी सभी दिनों में ग्राहकों के लिए मॉर्निंग 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक जारी रहती थी |
पहले 3 घंटे तक प्रोसेसिंग में लग जाते थे तथा नेफ्ट के माध्यम से फंड ट्रांसफर करने पर चार्ज लगता था | देश में अधिक से अधिक डिजिटल माध्यम से भुगतान हो इसलिए आरबीआई ने यह कदम उठाया है|
NEFT क्या है?
NEFT बैंकिंग सेक्टर की राष्ट्रीय इलेक्ट्रोनिक फंड ट्रांसफर प्रणाली है | इस प्रणाली में एक खाते से दूसरे खाते में धन ट्रांसफर किया जाता है इसमें जिस खाते में ट्रांसफर करना है उसे अपने अकाउंट से बेनेफिशरी के रूप में जोड़ना होगा | इसमें रुपये 1 से लेकर रुपये 2500000 तक भुगतान कर सकते हैं
RTGS क्या है ?
आरटीजीएस की का पूरा नाम है ” रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट ” इस प्रणाली में धन का ट्रांसफर एक बैंक से दूसरे बैंक में ” वास्तविक समय तथा ग्रॉस ” आधार पर होता है , अर्थात किसी भी प्रकार की देरी या प्रतीक्षा नहीं की जाती है , जैसे ही धन का ट्रांसफर कंप्लीट किया जाता है भुगतान तुरंत हो जाता है|
यह भी पढ़े : क्रेडिट कार्ड को कैसे यूज करते है ?
धन का ट्रांसफर करने के बाद उसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा |
इस प्रणाली में भी पहले बैंक अकाउंट में जिसे fund भेजना है उसे जोड़ना होगा | इसके लिए उसके बैंक अकाउंट नंबर तथा बैंक का IFSC कोड की जानकारी होनी चाहिए |
आरटीजीएस प्रणाली से ट्रांसफर करने के लिए न्यूनतम रुपये 200000 होने चाहिए तथा अधिकतम की कोई सीमा नहीं है |भारतीय रिजर्व बैंक इन भुगतान प्रणालियों पर नजर रखता है |
सभी बैंक जैसे एसबीआई ,एचडीएफसी ,आईडीबीआई आदि के खाते RBI में होते हैं | इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर में हमारे खाते में पैसा आ गया इसका मैसेज आ जाता है , लेकिन फिजिकली पैसा बैंक में नहीं आता है बैंक के RBI वाले खाते में धन जुड़ जाता है जिस बैंक में हमने ट्रांसफर किया |
IMPS क्या है ?
IMPS का Full Form है Immediate Payment Service अर्थात तत्काल भुगतान सेवा, इस प्रणाली के माध्यम से हम किसी को भी रुपये 100000 तक तुरंत भेज सकते हैं तथा बेनेफिशरी ऐड करने की भी जरूरत नहीं होती है |
यह मोबाइल mmid ( mobile money identifier ) से भी हो सकता है | mmid बैंक द्वारा जारी 7 अंकों का नंबर होता है इसका उपयोग रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से होता है |
इससे छोटी मात्रा में धन तुरंत ट्रांसफर हो जाता है| IMPS से धन ट्रांसफर करने पर ट्रांजैक्शन चार्ज लगता है | यह ट्रांजैक्शन चार्ज विभिन्न बैंकों में अलग अलग होता है |
आपको धन का तुरंत स्थानांतरण करना है और लाभार्थी को बेनेफिशरी रजिस्टर भी नहीं करना है तो IMPS को चुनना चाहिए ,छोटी मात्रा में धन के ट्रांसफर के लिए उपयुक्त है |यदि बड़ी मात्रा में फंड ट्रांसफर करना है तो NEFT को चुनना चाहिए |
Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
any interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
Gyan Hi Gyann