क्रेडिट कार्ड क्या है तथा इसे कैसे यूज करते है ?
credit card
नमस्ते दोस्तों आज हम क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करेंगे मैं काफी लंबे समय से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहा हूं इसलिए मैं आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़ी हुई बहुत सारी चीजों जैसे क्रेडिट कार्ड का यूज़ कैसे होता है और क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान क्या होते हैं आदि के बारे में बात करेंगे |
सबसे पहले हम बात करते हैं कि क्रेडिट कार्ड होता क्या है जैसे कि एटीएम कार्ड होता है डेबिट कार्ड होता है तो इसी तरह से क्रेडिट कार्ड भी एक कार्ड होता है लेकिन इन दोनों में डिफरेंट यूं होता है कि हमारा डेबिट कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होता है|
इसलिए हम डेबिट कार्ड से सिर्फ उतने ही पैसे खर्च कर सकते हैं जितने हमारे अकाउंट में होते हैं जबकि क्रेडिट कार्ड किसी बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होता है |
क्रेडिट कार्ड जो हमें बैंक जारी करता है उसमे एक लिमिट हमें देता है जो कि Rs. 25000 से लेकर Rs. 300000 तक कुछ भी हो सकती है और वह लिमिट हम एक महीने में खर्च कर सकते हैं जैसे कि माना मेरा hdfc का 50000 की लिमिट का क्रेडिट कार्ड है तो मैं 1 महीने में 50000 तक इस क्रेडिट कार्ड से खर्च कर सकता हूं |
अब बात आती है कि क्रेडिट कार्ड किन लोगों को दिया जाता है अगर आपके पास इकट्ठा इनकम सोर्स है या एक जॉब है या फिर आपका अच्छा बिजनेस चल रहा है और साथ ही आपका सिविल इसकोर अच्छा है तो आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाता है |
क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं उसकी वेबसाइट पर जाकर के आप डायरेक्ट ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं जैसे ही आप इस कार्य के लिए अप्लाई करते हैं तो 1 महीने में यह क्रेडिट कार्ड आपके परमानेंट एड्रेस पर भेज दिया जाता है और उसके बाद आप इसका यूज कर सकते हैं |
क्रेडिट कार्ड का यूज़ कैसे होता है ?
card payment |
जब बैंक आपको क्रेडिट कार्ड जारी करता है तो उसकी एक लिमिट बैंक आपको पहले से ही फिक्स करके देता है जो कि रुपये 25000 से लेकर 300000 रुपये के बीच में कुछ भी हो सकती है |
तो इसमें क्या होता है कि जितनी लिमिट क्रैडिट कर देता है उतना ही आप इसको ऑनलाइन शॉपिंग में या किसी को पेमेंट करने में यह एटीएम मशीन से कैस निकालने में आप यूज कर सकते हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड से कभी भी कैस नहीं निकालना चाहिए आपको इससे हमेशा ऑनलाइन पेमेंट ही करना चाहिए या शॉपिंग वगैरह करनी चाहिए |
क्रेडिट कार्ड के क्या-क्या फायदे होते हैं ?
(1) क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे फायदे होते हैं सबसे बड़ा फायदा तो इसका होता है कि घर में हमें इमरजेंसी में अमाउंट की जरूरत पड़ जाए तो आप अपने क्रेडिट कार्ड से वह अमाउंट निकालकर यूज कर सकते हैं और बाद में 1 महीने के बाद आप उसका बिल पे कर सकते हैं |
(2) जब आप इतने ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या पेमेंट वगैरह करते हैं तो इसमें आपको कुछ रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं जिन्हें आप रिडीम कर सकते हैं |
(3) तीसरा फायदा यह होता है कि जब आप पेमेंट करते हैं तो उसमें आपको काफी छूट भी मिलती है जैसे कि अभी Amazon.com पर अगर आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको 10% की छूट दी जा रही है |
क्रेडिट कार्ड के नुकसान क्या होते हैं ?
जिस तरह से क्रेडिट कार्ड के काफी सारे फायदे हैं तो उसी तरह से क्रेडिट कार्ड के काफी सारे नुकसान भी है :-
(1) सबसे बड़ा नुकसान तो इसका यह है कि अगर आप इसका बिल पे करने में चूक जाते हैं यानी अगर आपकी ड्यू डेट है 2 तारीख , 2 तारीख में बिल पे नहीं करते हैं तो आपके ऊपर अच्छी खासी पेनल्टी लग जाती है |
(2) दूसरा बड़ा नुकसान यह है कि अगर आप क्रेडिट कार्ड से एटीएम मशीन से कैस निकालते हैं तो कैस निकालने के दिन से ही आपके ऊपर पेनल्टी लगना शुरू हो जाती है जब तक कि जो आपने कैस निकाला है उसको जमा नहीं कर देते |
(3) तीसरा बड़ा नुकसान यह है कि अगर आप का क्रेडिट कार्ड गुम हो जाता है और कोई पर्सन इससे इंटर अटेंशन कर लेता है तो उसमें आपको ओटीपी भी नहीं मिलता है बस यह जो क्रेडिट कार्ड के नंबर शो हो रहे हैं वह नंबर डाल कर के और के पीछे जो सीक्रेट कोड होता है उसको डाल कर के कोई भी डायरेक्ट पेमेंट कर सकता है |
इसमें आपके पास कोई और ओटीपी भी नहीं आता है ओटीपी सिर्फ नेशनल ट्रांजैक्शन में आता है जो इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन होते हैं उनमें ओटीपी भी नहीं आता है तो इसलिए अगर यह गुम हो जाता है तो कोई भी आपके इस कार्ड का मिस यूज कर सकता है इसलिए आप को खोने के फौरन बाद ही इसको बंद करा देना चाहिए |
(4) एक बड़ा नुकसान कार्ड का यह है कि फिजूलखर्ची काफी होती है यानी कि अगर आप किसी चीज को नहीं भी खरीदना चाहते हैं और आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपके मन में आएगा खरीद लेते हैं क्योंकि बिल की तो टेंशन ही नहीं है सोच लेते हैं कि अभी 1 महीने के बाद पे करना है |
फिजूलखर्ची |
क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे आता है और उसको पे कैसे करते हैं ?
जब हम क्रेडिट कार्ड से कहीं पर कोई शॉपिंग करते हैं या पेमेंट करते हैं तो उसके कुछ दिन के बाद बिल जेनरेट होता है और बिल जेनरेट होने के बाद भी हमें लगभग 15 से 20 दिन का टाइम मिलता है उस बिल का पेमेंट करने के लिए जो कि कभी-कभी 1 महीने का भी होता है |
बिल जो है वह हमारी नेट बैंकिंग में भी होता है और हमें मेल भी कर देते है तथा एड्रेस पर भी भेज दिया जाता है उसमें सारी डिटेल होती है कि आपने कितना पैसा खर्च किया है , कहां-कहां पर खर्च किया है |
साथ ही अगर आप के ऊपर कोई पेनल्टी लगी होती है तो वह पेनल्टी की डिटेल भी उसमें होती है और इसमें ड्यू डेट भी होती है किस डेट तक आपको बिल का पेमेंट करना ही करना है पेमेंट करने में आपको दो ऑप्शन दिए जाते हैं या तो आप फुल पेमेंट कर सकते हैं या आप मिनिमम अमाउंट जो होता है वह पेमेंट कर सकते हैं |
मैं यही सलाह दूंगा कि आपको हमेशा फुल पेमेंट करना चाहिए क्योंकि अगर आप मिनिमम अमाउंट से करते हैं तो बाकी का जो अमाउंट रह जाता है उसके ऊपर अच्छी खासी पेनल्टी लगती है जब भी आप बिल का भुगतान करें तो आपको पूरा बिल पे करना चाहिए |
क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कैसे करते हैं ?
क्रेडिट कार्ड बिल आप डायरेक्टली इंटरनेट बैंकिंग से इसका पेमेंट कर सकते हैं या बहुत सारे एप्लीकेशन से क्रेडिट कार्ड का नंबर डालकर बिल पे कर सकते हैं अगर आप चाहे तो डायरेक्ट बैंक में जाकर के ऑफलाइन भी क्रेडिट कार्ड का बिल पे कर सकते हैं|
इसप्रकार दोस्तों हमने क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान और उपयोग के बारे में जाना |
धन्यवाद !
Nice
Superb detail about credit card thanks
This is very useful post for credit card users.
Bahut badhiya .credit card lena hai.
THIS IS VERY GOOD POST
Thanks for credit card benefits
धन्यवाद