Phone memory storage ko kaise badhaye?

Spread the love

Phone memory storage को कैसे बढ़ाएं?

 

नमस्ते दोस्तों आज हम बात करेंगे फोन मेमोरी स्टोरेज को कैसे बढ़ाएं ? अधिकतम लोगों के पास बहुत सारी कंपनियों के एंड्रॉयड फोन है| आज का समय सोशल मीडिया का जमाना है तथा हम लोग बहुत सारे फोटो खींचते है तथा वीडियो बनाते हैं तथा उन्हें Tik-Tok , व्हाट्सएप, फेसबुक आदि प्लेटफार्म पर शेयर करते हैं | 

बहुत सारे ऐसे एप जो हमारी सहायता करते हैं, फोटो एडिटिंग,वीडियो एडिटिंग कार्यों में तथा मोबाइल कंपनियों के ऐप आदि सबको हमारे फोन में  हम इंस्टॉल करके रखते हैं |

जिनसे हमारे फोन की स्टोरेज फुल हो जाती हैं जब हम कोई नया ऐप इंस्टॉल करते हैं तो मैसेज आता है  No sufficient space तब हमें या तो कोई ऐप Uninstall करना पड़ता है या हमारी महत्वपूर्ण फोटो या वीडियो डिलीट करने पड़ते हैं |

इस समस्या को दूर करने के लिए आज हम बात करेंगे ऐसे क्लाउड स्टोरेज एप्स के बारे में जो सुरक्षित हो तथा जिसमे आप अपने फोटो वीडियो आदि सेव कर सकते हैं|

(१) Google Photos :-

गूगल फोटोज एप फोटो तथा वीडियो सेव करने के लिए अच्छा क्लाउड स्टोरेज ऐप्स है जो फ्री है तथा लगभग सभी एंड्राइड डिवाइसों मे इंस्टॉल मिलता है फोन के गूगल फोटोज एप में जाकर , एप की सेटिंग में बैकअप एंड सिंक्रोनाइज (back up & sycn) को ऑन कर देना है |

 इससे आप फ्री अनलिमिटेड फोटो और वीडियो स्टोरेज कर सकते हैं तथा यदि आप उन फोटो और वीडियो को डिलीट कर देते हैं तो गूगल के सर्वर पर इस क्लाउड स्टोरेज में save रहेंगे, जिन्हें आप कभी भी प्राप्त कर सकते हैं |

 

क्लाउड स्टोरेज एप
               cloud storage apps

 

(२) box :- 

बोक्स एक क्लाउड स्टोरेज एप है जो Ios तथा Android दोनों पर उपलब्ध है | यह ऐप 10 GB की फ्री स्टोरेज उपलब्ध करवाता है, जिसके द्वारा आप अपने फोन के ऐप्स था उनका बेकअप सेव कर सकते हैं ,क्योंकि एप्स हमारे फोन की बहुत सारी स्टोरेज का उपयोग करते हैं शेष बहुत कम स्टोरेज बचता है |

box app को इंस्टॉल करें |
बॉक्स ऐप को ओपन करें तथा ऑल फाइल्स ( All Files ) पर क्लिक करें तथा प्लस (+) पर क्लिक करें |
Upload Content पर क्लिक करें |

जिससे आप अपने फोन की स्टोरेज में जाएंगे फोन स्टोरेज से App तथा उनके back up को सिलेक्ट करें तथा बॉक्स एप पर इंस्टॉल करें |
इस प्रकार आपके फोन के ऐप्स का स्टोरेज बॉक्स ऐप में सेव हो जाएगा |


और यह भी पढ़े :

 

(३) Microsoft Onedrive :- 

माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव ऐप में आपको 5gb का स्टोरेज मिलता है | इसमें आप अपने फोन की MP3 तथा ऑडियो स्टोरेज को इस ऐप पर ट्रांसफर कर सकते हैं | इससे अपने Power point तथा Microsoft _world की फाइल को भी वन ड्राइव में सेव कर सकते हैं | 
MP3 तथा Audio फाइल को सेलेक्ट करें तथा वनड्राइव ऐप पर भेज दें |

Dropbox :- इस ऐप में आप डॉक्यूमेंट स्टोर कर सकते हैं इसमें 2 GB का स्टोरेज फ्री मिलता है तथा यह आईओएस तथा एन्ड्रॉयड  दोनों पर उपलब्ध है |

इस प्रकार आप इन ऐप की सहायता से फोन स्टोरेज का कम से कम उपयोग कर सकते हैं |


Spread the love

9 thoughts on “Phone memory storage ko kaise badhaye?”

Leave a Comment